Advertisment

अगर आप एक क्रिप्टोकरेंसी ओनर हैं, तो सरकार के ऐलान के बाद अब आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा

अगर आप एक क्रिप्टोकरेंसी ओनर हैं, तो सरकार के ऐलान के बाद अब आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा If you are also a cryptocurrency owner, then after the announcement of the government, now you have to keep these things in mind nkp

author-image
Bansal Digital Desk
अगर आप एक क्रिप्टोकरेंसी ओनर हैं, तो सरकार के ऐलान के बाद अब आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा

नई दिल्ली। कई लोग क्रिप्टो करेंसी में (Cryptocurrency) में निवेश कर मुनाफा कमा रहे हैं। अगर आप भी उसमें से एक है, तो अब आप इसका रिकॉर्ड रखना शुरू कर दीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लेने का ऐलान किया है। जाहिर सी बात है कि अब आपको अगले साल से इनकम टैक्स रिटर्न में क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई की जानकारी देनी होगी और फिर आपको टैक्स भी चुकाना होगा।

Advertisment

अगर छुपाते हैं तो ब्लैक मनी माना जाएगा

अब आप क्रिप्टो से हुए मुनाफे को छुपा नहीं सकते। अगर आप छुपाने की कोशिश करते हैं, तो फिर इसे ब्लैक मनी माना जाएगा। मालूम हो कि क्रिप्टोकरेंसी से हुए मुनाफे पर पहले भी टैक्स लगता था। लेकिन इस बार सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। अब एक अप्रैल से क्रिप्टो से हुए मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्स, सेस और सरचार्च भी लगेगा। इसके अलावा इसके ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी टीडीएस भी लागू होगा।

क्रिप्टों में सबसे ज्यादा भारत के लोगों ने किया है निवेश

एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजेज का सालाना टर्नओवर 30,000 से 1 लाख करोड़ रूपए के बीच है। ऐसे में एक लाख करोड़ के वॉल्यूम पर 1 फीसदी टीडीएस से सरकार को 1 हजार करोड़ रूपए की आय हो सकती है। पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो ने इन्वेस्टर्स का खूब मालामाल किया है। इससे मिल रहे जबर्दस्त मुनाफे से इसके इन्वेस्टर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिप्टो निवेशकों का देश है।

भारत में कितने क्रिप्टो ओनर्स हैं?

डिस्‍कवरी प्‍लेटफॉर्म ब्रोकरचूजर के मुताबिक यहां 10.07 करोड़ क्रिप्‍टो ओनर्स हैं। जबकि अमेरिका में 2.74 करोड़, रूस में 1.74 करोड़ और नाइजीरिया में 1.30 करोड़ क्रिप्‍टो ओनर्स हैं। बजट में हुए इस ऐलान के बाद ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या सरकार ने डिजिटल करेंसी पर टैक्स लगा कर इसे लीगल कर दिया है? इसका जवाब है- नहीं। सरकार सिर्फ उस डिजिटल करेंसी को लीगल मानेगी, जिसे RBI जारी करेगा। साफ है कि वर्तमान में मौजूद Bitcoin जैसी Crypto Currency अवैध है।

Advertisment

31 मार्च तक है मोहलत

गौर करने की बात यह है कि सरकार अप्रैल से शुरू होने वाले कारोबारी साल में अपनी डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी में है जिसका जिक्र वित्तमंत्री ने अपने भाषण में किया था। जाहिर है ये करेंसी पूरी तरह से लीगल होगी। अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो आपके पास 31 मार्च तक मोहलत है। उसके बाद आपको इससे होने वाले लाभ का पूरा हिसाब रखना होगा।

Government of India bitcoin cryptocurrency cryptocurrency in india budget 2022 Cryptocurrency bitcoin cryptocurrency in hindi cryptocurrency price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें