Mobile Network : हम बातें तो देश में 5G की कर रहे हैं लेकिन कई बार 4G या 3G नेटवर्क भी ठीक से नहीं मिल पाते हैं। आज के डिजिटल युग में बिना Mobile Network के ना तो कहीं हम फोन कर पाते हैं और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल हो पाता है। अगर आप भी मोबाइल नेटवर्क के जाने की समस्या से परेशान हैं तो इन आसान ट्रिक्स से आप अपने Mobile Network Restore को वापस दुरुस्त कर सकते हैं। फोन में नेटवर्क समस्या दूर करने के लिए Airplane Mode आपकी मदद कर सकता हैA अधिकतर फोन में यह स्क्रीन स्वाइप डाउन करने पर ही खुल जाता है।
नेटवर्क को Reset करें
नेटवर्क को वापस लाने का एक और तरीका है Reset Mobile Network, फोन की सेटिंग में जाएं और Reset ऑप्शन में इसे क्लिक करें ऐसा करने से भी मोबाईल फोन रीस्टार्ट हो जाएगा। कई बार नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं सूझता है तो हमें फोन रिस्टार्ट कर देना चाहिए। पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करके रीस्टार्ट के ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद नेटवर्क पूरा दिखने लगेगा।
आखिरी उपाय
अगर ऊपर बताए गए तीनों ट्रिक काम नहीं आ रहे हैं तो आखिरी उपाय है SIM Card को निकालकर वापस फिट करना। फोन से अपने सिम कार्ड को बाहर निकालें। अगर सिम पर कोई डैमेज है तो अपने सिम ऑपरेटर को संपर्क करें। नहीं तो फोन में सिम फिर से डालें। ऐसा करने से नेटवर्क वापस आ जाएगा।