दिल्ली। आगामी दिसम्बर मे देशभर बंपर शादियां होनी वाली है। एक अनुमान के मुताबिक देश में अगले माहीने करीब 35 शादियां होनि वाली हैं। इसके लिए लोगों ने तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। बता दें कि शादियां को लेकर ली राजस्थान के विधानसभा चुनावों का आगे बढ़ाया गया है।
शादियों में बढ़ जाता है फिजूल खर्च
तो आज हम आपकों बताने वाले हैं कि आप कैसे शादियों में फिजूल खर्चे को रोक सकते हैं। क्योंकि शादी में लोग बेपरवाह खर्च करते हैं और शादी के बाद जब लोग देनदारियां का हिसाब लगाते हैं तो वह लाखों में पहुंच जाती हैं। इसलिए आप कुछ टिप्स अपनाकर पहले ही अपने खर्च पर नियंत्रण कर सकते हैं।
इस साल होंगी 35 लाख शादियां
दरअसल, इस साल शादी का सीजन 23 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक, 23 दिनों के भीतर करीब 35 लाख शादियां होने की संभावना है। इन शादियों के जरिए मार्केट में करीब 4.25 लाख करोड़ का व्यापार होने की संभावना है।
दोनों पक्ष पहले बैठ कर कर लें प्लालिंग
शादी का असली मतलब दो लोगों और दो परिवारों का मिलन है। ऐसे में कोशिश होनी चाहिए कि शादी के पहले से ही दोनों परिवारों के बीच पारदर्शिता रहे। दोनों परिवारों की फाइनेंशियल कंडीशन भी एक दूसरे को पता रहे तो चीजें आसान हो जाती हैं।
तय करें अनुमानित खर्च
शादी से पहले आप अपना अनुमाति खर्च तय कर लें। इसके लिए आप अपने खर्चों का बजट बनाने से पहले आप मार्केट रिसर्च जरूर कर लें। आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि कौन-सा सामान कहां और कितने कम रेट में मिल सकता है। सामान खरीदने के लिए आप अपने शहर की होलसेल मार्केट का रुख कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
गौतम गम्भीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर पद छोड़ा, इस टीम से मिलाया हाथ
Tulsi Vivah 2023: देव उठनी एकादशी कल, करना न भूलें तुलसी से जुड़े ये उपाय, चमक उठेगा भाग्य
IND vs AFG T20 Series: इंदौर में क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, होल्कर में खेला जायेगा एक T20 मैच
Winter Leg Sprain Problem: सर्दियों में बार-बार चढ़ती है पैर की नस, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
35 लाख शादियां 2023, शादी में कैसे रोके फिजूल खर्चे, भारतीय शादियां की प्लालिंग, हिंदी न्यूज, 35 lakh weddings by 2023, how to stop unnecessary expenses in marriage, planning of Indian weddings, Hindi news,