How To Open Locked Car : आपके साथ या फिर कई लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा की आपके कार की चाबी कार में छूट गई हो और कार लॉक (How To Open Locked Car) हो गई। अक्सर ऐसा कई लोगों के साथ होता है। लोग कार की चाबी कार में ही छोड़ देते है और कार लॉक (How To Open Locked Car) हो जाती है। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि कार के कॉल (How To Open Locked Car) को कैसे खोला जाए।
मध्यप्रदेश में कब होंगे विधानसभा के चुनाव? पढ़िए पूरी खबर
अगर आपके साथ ऐसा हुआ हो या फिर ऐसा हो सकता है तो ऐसी परिस्थिती में कार के लॉक (How To Open Locked Car) को कैसे खोलना है यह आपके लिए बताने जा रहे है। आप बड़ी आसानी के साथ कार के लॉक (How To Open Locked Car) को खोल सकते है। इसके साथ ही और भी कई तरीके है जिनके माध्यम से आप कार के दरवाजे को खोल सकते है।
चुनाव से पहले BJP को झटका, 6 बार के विधायक कांग्रेस में शामिल
ऐसी परिस्थिति में स्केल वाला तरीका सबसे आसान तरीका है। अगर आपकी गाड़ी पुराने मॉडल की है और गलती से कार के अंदर चाबी रह जाए और कार लॉक (How To Open Locked Car) हो जाए तो आप स्केल के माध्यम से कार के लॉक (How To Open Locked Car) को खोल सकते है। स्केल यानी स्टेशनरी वाला स्केल जिसे हम बचपन में कॉपी पर लाइन बनाने के लिए इस्तेमाल करते है।
स्केल से कैसे खोले कार? (How To Open Locked Car)
स्केल से कार के लॉक (How To Open Locked Car) को खोलने के लिए सबसे पहले आपको कार के दरवाजे पर लगी ग्लास रिप को हटाना होगा। रिप हटाने के बाद आपको स्केल को अंदर डालकर हैंडल नॉब को धक्का देना होगा। ऐसा करते ही दरवाजे में लगा नॉब अपने आप ऊपर आ जाएगा और गेट खुल जाएगा।
पुलिस की यूनिफॉर्म में कंधे पर ये रस्सी क्यों बांधी जाती है, जानिए
हैंगर से खेले कार (How To Open Locked Car)
अगर आपकी कार की चाबी अंदर रह गई है और आपके पास स्केल नहीं है तो आप कार का गेट कपडे़ टांगने वाले हैंगर से भी खोल सकते हैं। इसके लिए आपको हैंगर के तार को एक किनारे से मोड़ लेना होगा और दरवाजे की रबड़ के बीच में उसे डाल देना होगा। इसके बाद आपको उस हुक के जरिए लॉकिंग सिस्टम तक पहुंचना होगा और उसे आसानी से खोल देना होगा।
ये है दुनिया सबसे महंगी शराब की बोतल, खरीदने के लिए बेचना पड़ेगा घर
रॉड या पेंचकस से खोलें गेट (How To Open Locked Car)
आप चाहे तो पेंचकस के सहारे भी गेट को खोल सकते है। इतना ही नहीं आप चाहे तो जूते के लेस से भी कार के दरबाजे को खोल सकते है। इसके लिए आपको एक फंदानुमा गोल नॉट बनाकर लेस को सीधा करके बीच वाला हिस्सा कार के अंदर डालना होगा और लॉक में फंदे को फंसा देना होगा। इससे आपके कार का लॉक खुल जाएगा।