Advertisment

Motor Insurance Claim: प्राकृतिक आपदा में चली गई है गाड़ी, तो क्या पानी में चला जाएगा पैसा? जान लें क्या है नियम

इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) ने चेन्नई शहर को तूफान से तबाह कर दिया है ।

author-image
Bansal news
Motor Insurance Claim: प्राकृतिक आपदा में चली गई है गाड़ी, तो क्या पानी में चला जाएगा पैसा? जान लें क्या है नियम

Motor Insurance Claim: इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) ने चेन्नई शहर को तूफान से तबाह कर दिया है और गंभीर रूप से लोगों और लोगों की संपत्तियों को भी भारी नकसान झेलना पड़ा है.

Advertisment

प्रभावित संपत्तियों के बीच, मोटर वाहन या तो तूफान में बह गए हैं या डैमेज हो गए हैं. इससे न केवल लोगों में निराशा बढ़ी है, बल्कि उनकी मरम्मत पर आने वाले वित्तीय बोझ को लेकर भी आशंकाएं पैदा हो गई हैं.

लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऐसी परिस्थिति में गाड़ियों के लिए इश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं या नहीं. किसी तरह की प्राकृतिक आपदा में आप अपने मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance claim) लेते समय जरूरी बातों को ध्यान में रख सकते हैं.

प्राकृतिक आपदा के कारण गाड़ी के नुकसान का इंश्योरेंस क्लेम(Motor Insurance claim) कैसे करें ?

Advertisment

- दावा प्रक्रिया शुरू करने के लिए, अपनी बीमा कंपनी से संपर्क करें

- फ़ोटो और/या एक वीडियो लें जिसमें कार की क्षति का पता चले.

- आपकी बीमा कंपनी आपको बताएगी कि आपको कौन से दस्तावेज़, रिकॉर्ड और/या फॉर्म भरने या आवेदन करने की आवश्यकता है.

- बीमा कंपनी गाड़ी को हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए एक निरीक्षक को नियुक्त कर सकती है. निरीक्षक आपसे प्रश्न पूछेगा या प्रासंगिक जानकारी का अनुरोध करेगा, जिसका आपको सच्चाई से उत्तर देना होगा.

- अगर आपका क्लेम स्वीकृत हो जाता है तो आपकी कार को मरम्मत के लिए गैरेज में भेज दिया जाएगा. आप जो गैराज चाहते हैं उसके आधार पर, दावे का निपटान कैशलेस या रिफंड के रूप में किया जा सकता है.

Advertisment

नजरअंदाज न करें ये चीजें

मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance claim) लेते समय सिर्फ उसके चोरी हो जाने या किसी कलपुर्जे में खराबी और टूट-फूट के बारे में ही ना सोचें. बल्कि इस बात का भी ध्यान रखें कि जो बीमा आप ले रहे हैं, वो बारिश या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से भी उसे सुरक्षा प्रदान कर सके.

क्योंकि प्राकृतिक आपदाएं कभी भी कहीं भी हो सकती हैं, इन आपदाओं से होने वाले भारी नुकसान आपकी जेब पर बोझ बन सकता है.

यह भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Article 370: आज सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल 370 पर सुना सकता है फैसला, हटाना सही या फिर गलत

Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में थम रहा है मिचौंग तूफान का असर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Aaj Ka Shubh Kaal – 11 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष (माघ) माह की चतुर्दशी तिथि का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहर भीषण ठंड की चपेट में, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

MP Next CM: आ गई CM के फैसले की बारी, BJP विधायक दल की बैठक आज, शाम 5 बजे तक हो जाएगा खुलासा

hindi news Bansal News car insurance rules utility news kaam ki baat Cyclone Michaung Motor Insurance Claim Motor Insurance in Natural Disaster Natural Disaster
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें