/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-03-28-at-13.18.15.jpeg)
नई दिल्ली: होली रंगों का त्योहार है और इस दिन लोग मौज-मस्ती के लिए नशा कर लेते हैं। कई लोग नशे में भांग पी लेते हैं। लेकिन भांग पीने से परेशानी तब खड़ी होती है जब यह नशा सर चढ़कर बोलता है और व्यक्ति अपना कंट्रोल खो बैठता है।
इसलिए अगर आपके घर में भी कोई ऐसा व्यक्ति है जो होली पर भांग के नशे में रंग में भंग डाल देता है तो उसका नशा (Hangover) उतारने के लिए आप कुछ घरेलू तरीके आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे उतारें भांग का नशा...
खट्टे फलों का सेवन
भांग का नशा उतारने के लिए खट्टे फलों का सेवन बहुत अच्छा होता है। अगर भांग का नशा किसी को चढ़ जाए तो नींबू खिला दें। नींबू के अलावा आप संतरा, इमली, अंगूर और चकोतरा जैसे खट्टे फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
खट्टे पेय पदार्थ खिलाएं
भांग का नशा चढ़ जाए तो व्यक्ति को आप खट्टा पेय पदार्थ भी पीला सकते हैं। खट्टे पदार्थों में नींबू पानी, इमली का पानी, कच्चे आम का पना, दही और छाछ जैसी ड्रिंक्स पिलाई जा सकती है।
नारियल पानी पिलाएं
नारियल पानी भांग का नशा उतारने में बहुत फायदेमंद होता है। क्योंकि नारियल पानी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो नशे को कम करने में मदद करते हैं।
मीठी चीज से रखें दूर
भांग के नशे से प्रभावित व्यक्ति को मीठी चीजों से या फिर हैवी डाइट से दूर रखें। इससे भांग का नशा चढ़ सकता है। दरअसल, शुगर हमारे शरीर में नशे के केमिकल्स को उत्तेजित करता है, जिससे नशा बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
सरसों का तेल कान में डालें
अगर किसी व्यक्ति ने ज्यादा नशा कर लिया है और वह कुछ भी खाने पीने की स्थिति में नहीं है, तो इसके लिए सरसों के तेल को गुनगुना करके दो-दो बूंद उसके कान में कुछ-कुछ घंटे के अंतराल पर दो-तीन बार डालें।
(नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इन्हें उपयोग में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us