Interesting Fact : भारत में लोग अपने घर से ज्यादा सुरक्षित बैंक को मानते हैं और अपनी जमापूंजी के अलावा घर के आभूषण भी बैंक के लॉकर में रखते हैं। लेकिन बैंक लॉकर में रखें क्या आपके पैसे सच में सुरक्षित हैं क्योंकि हाल ही में एक मामला सामने आया हैं।
जिसमें यूपी के मरादाबाद की एक महिला के पैसे जो कि एक साल से लॉकर में रखे उनमें दीमक लग गई। बताया गया है कि पिछले साल इस महिला ने अपनी बेटी के शादी के लिए ये पैसे बचाकर लॉकर में रखे थे।
लोग चोरी के डर से बैंक लॉकर में अपने पैसे जमा करते हैं, अगर बैंक में चोरी हो भी जाती है तो उसकी भरपाई बैंक को करनी होगी। वहीं जब बैंक लॉकर में रखे पैसों में दीमक लग तब क्या होगा क्या बैंक तब भी इसकी भरपाई करेगा या नहीं इन सब सवालों के जबाव आपको इस रिपोर्ट में मिलेंगे।
पैसों के नुकसान की जिम्मेदारी बैंक की होगी
जिस तरह से हम किराए के घर में रहते तो उसके बदले बाकायदा पैसे चुकाने पड़ते हैं। उसी तरह जब हम बैंक के किसी भी लॉकर में अपनी संपत्ति रखते हैं तो हमें भी हर महीने का तय शुल्क जमा करना पड़ता यह शुल्क आरबीआई निर्धारित हैं।
पूरे देश में आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक ही लॉकर का शुल्क लिया जाता है। इससे संबंधित बैंकों की यह जबावदेही होती है कि अगर लॉकर में रखे धन को किसी भी तरह की क्षति पहुंचती हैं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक की होगी।
इतना मिलेगा हर्जाना
बता दें कि अगर आपका पैसा या गहने बैंक के लॉकर चोरी हो जाते या फिर इन पर किसी तरह की क्षति होती है तो बैंक आपको 100 गुना तक हर्जाना देगा। यह नियम आरबीआई ने ही इस साल की शुरूआत में लागू किए थे।
आरबीआई ने बनाया था नियम
इसलिए आपके कीमते दस्तावेज,गहने और पैसे पर किसी भी का संकट हो तो बैंक को उसकी भरपाई करेगा। यानी की अगर आप बैंक में अपनी कोई भी कीमती वस्तु रखते हैं तो वह पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है। आरबीआई के नियम आपको सुरक्षा प्रदान करते हैं।
ये भी पढ़ें:
Janna Jaruri Hai: आखिर क्यों टूथब्रश के लिए सुरक्षित नहीं हैं बाथरूम, जानिए इसकी वजह
भैंस की अनूठी नस्ल, जो एक दिन में देती है इतना दूध, आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान!
Viral News: कभी 5 रुपए में करता था गुजरा, आज यही नाई ROLLS-ROYCE जैसी कारों में चलता है
बैंक लॉकर नियम , बैंक लॉकर आरबीआई नियम, बैंक लॉकर, बैंक लॉकर चार्ज, भारतीय बैंक, Bank Locker Rules, Bank Locker RBI Rules, Bank Locker, Bank Locker Charges, Indian Bank,