नई दिल्ली। कांग्रेस में नया अध्यक्ष कौन होगा ये पेंच दिन ब दिन फसता ही जा रहा है। पार्टी भी इसे लेकर लगातार ही मंथन कर रही है। लेकिन अभी भी कोई हल निकालता नज़र नहीं आ रहा है । पार्टी की तरफ से बताया गया है कि 20 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होना है ,और उसके एक दिन बाद यानि कि 21 सितंबर को कांग्रेस अपने नए लीडर का ऐलान करेगी। इन सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री सोनिया गांधी से मुलाकात की है जिसके बाद अटकलों का बाजार तेज हो गया है। माना जा रहा है कि सोनिया ने गहलोत से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने की बात उनके सामने रखी है।
पार्टी के तरह दे एक गुट ऐसा है जो चाहता है कि कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार का ही सदस्य हो वहीं एक गुट चाहता है की गांधी परिवार से हटकर किसी और को ही पार्टी अध्यक्ष होना चाहिए। जब इस मुलकात और कांग्रेस अध्यक्ष पद के ऑफर के बारे में अशोक गहलोत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो हमेश ये ही चाहते है कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बने। उन्होंने कहा कि मैं बार-बार कहता रहा हूं कि कांग्रेस तभी वापस उठ खड़ी हो सकती है। जब राहुल कांग्रेस की कमान को अपने हाथ में ले लें। उन्होंने मीडिया कि सामने स्पष्ट किया कि उन्हें इस तरह की किसी भी बात की जानकारी नहीं है। मुझे अभी पार्टी ने जो जिम्मेदारियां मुझे दी उसे पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूँ।