Advertisment

New Congress Chief : राहुल नहीं बनाना चाहते कांग्रेस अध्यक्ष तो सोनिया ने इस वरिष्ठ नेता को दिया ऑफर !

New Congress Chief : राहुल नहीं बनाना चाहते कांग्रेस अध्यक्ष तो सोनिया ने इस वरिष्ठ नेता को दिया ऑफर ! If Rahul does not want to be made the Congress President, Sonia has given an offer to this senior leader! sm

author-image
Bansal News
New Congress Chief : राहुल नहीं बनाना चाहते कांग्रेस अध्यक्ष  तो सोनिया ने इस वरिष्ठ नेता को दिया ऑफर !

नई दिल्ली। कांग्रेस में नया अध्यक्ष कौन होगा ये पेंच दिन ब दिन फसता ही जा रहा है। पार्टी भी इसे लेकर लगातार ही मंथन कर रही है। लेकिन अभी भी कोई हल निकालता नज़र नहीं आ रहा है । पार्टी की तरफ से बताया गया है कि 20 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होना है ,और उसके एक दिन बाद यानि कि 21 सितंबर को कांग्रेस अपने नए लीडर का ऐलान करेगी। इन सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री सोनिया गांधी से मुलाकात की है जिसके बाद अटकलों का बाजार तेज हो गया है। माना जा रहा है कि सोनिया ने गहलोत से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने की बात उनके सामने रखी है।

Advertisment

पार्टी के तरह दे एक गुट ऐसा है जो चाहता है कि कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार का ही सदस्य हो वहीं एक गुट चाहता है की गांधी परिवार से हटकर किसी और को ही पार्टी अध्यक्ष होना चाहिए। जब इस मुलकात और कांग्रेस अध्यक्ष पद के ऑफर के बारे में अशोक गहलोत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो हमेश ये ही चाहते है कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बने। उन्होंने कहा कि मैं बार-बार कहता रहा हूं कि कांग्रेस तभी वापस उठ खड़ी हो सकती है। जब राहुल कांग्रेस की कमान को अपने हाथ में ले लें। उन्होंने मीडिया कि सामने स्पष्ट किया कि उन्हें इस तरह की किसी भी बात की जानकारी नहीं है। मुझे अभी पार्टी ने जो जिम्मेदारियां मुझे दी उसे पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूँ।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें