हाइलाइट्स
-
मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं करने पर पुलिसकर्मी पर भी होगी समान कार्रवाई
-
हाई कोर्ट के आदेश के बाद अभी और सख्ती से की जाएगी कार्रवाई
-
सभी की सुरक्षा के लिये ट्रैफिक नियमों का अनिवार्य रूप से करें पालन
Police Riding Without Helmet: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रमेश कुमार (काल्पनिक नाम) रोज की तरह शुक्रवार, 23 फरवरी को अपने घर से ऑफिस के लिये निकले।
भोपाल के बावड़ियाकला चौराहे पर शाहपुरा पुलिस थाने के पुलिसकर्मी वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। रमेश कुमार ने हेलमेट (Police Riding Without Helmet) नहीं पहना था तो उनका 300 रुपये का चालान काटा गया।
वे आज जल्दबाजी में घर से निकलते वक्त हेलमेट पहनना भूल गए थे। यह कार्रवाई बिल्कुल सही थी। हेलमेट पहनना सभी की सुरक्षा के लिये जरूरी है।
साथी पुलिसकर्मी का नहीं बनाया चालान
इस बीच पुलिसकर्मियों का एक साथी बिना हेलमेट पहने (Police Riding Without Helmet) बाइक से आया, चैकिंग प्वाइंट पर रूका, साथियों से थोड़ी देर बात की और वहां से आगे की ओर रवाना हो गया।
मौके पर मौजूद जो पुलिसकर्मी आम लोगों का चालान बना रहे थे, उन्हें अपने वर्दीधारी साथी का चालान बनाना नागवार गुजरा।
आपके मन में भी उठे होंगे ये सवाल
रमेश कुमार के मन में सवाल उठा कि क्या नियम सिर्फ आम आदमी के लिये ही होते हैं और पुलिसकर्मियों को तमाम छूट मिली हुई है।
ऐसे ही सवाल आपके मन में भी कभी न कभी उठे होंगे जब आपने सड़क से किसी पुलिसकर्मी को बिना हेलमेट (Police Riding Without Helmet) पहने या एक बाइक पर तीन-तीन लोगों को बैठाकर गुजरते हुए देखा होगा।
ऐसा करना कितना सही
नियम और कानून सभी के लिये एक बराबर और समान है। सवाल यह है कि ऐसे में आप क्या कर सकते हैं।
आपको बता दें कि अब यदि आपको बिना हेलमेट के ट्रैफिक जवान या पुलिसकर्मी (Police Riding Without Helmet) दिखे तो आप भी उनका चालान बनवा सकते हैं। बस आपको इसके लिये ये काम करना होगा।
संबंधित खबर: Motor Vehicle Act मामले में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को फटकार, जानें HC चीफ जस्टिस ने क्यों कहा- क्या आप कानून से ऊपर हैं
सबसे पहले बनाए फोटो या वीडियो
आपको यदि कोई पुलिसकर्मी या ट्रैफिक जवान बिना हेलमेट पहने (Police Riding Without Helmet) या बाइक पर तीन लोगों को बैठाकर जाते हुए दिखे तो सबसे पहले उसका फोटो या वीडियो बनाए।
कोशिश करें कि उसकी बाइक का नंबर जरूर फोटो या वीडियो में आ जाए। यह बेहद जरूरी है। क्योंकि चालान बनाने के लिये उसे रजिस्ट्रेशन नंबर से ही ट्रेक किया जा सकेगा।
यहां करें शिकायत
आप इसकी शिकायत डीसीपी ट्रेफिक को कर सकते हैं। भोपाल के लिये [email protected] पर फोटो के साथ मेल करें।
इसके अलावा सोशल मीडिया एक्स पर @dcpbpl_Traffic को टेग कर आप अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं। हर जिले में पुलिस का अपना सोशल मीडिया एकाउंट होता है, उस पर पर टेग कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Insurance Claim Crime: एक करोड़ की बीमा राशि हड़पने जहरीले सांप से कटवाकर ली नानी की जान, सपेरे को दिए 30 हजार
क्या कभी पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
बिल्कुल…भोपाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मुख्य मार्ग और चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यदि कोई सिग्नल या ट्रैफिक नियम को तोड़ता है तो वह सीसीटीवी कैमरे में केप्चर हो जाता है।
उसे आनलाइन चालान भेजा जाता है। इन सीसीटीवी में कई बार भोपाल के पुलिसकर्मी भी नियम तोड़ते (Police Riding Without Helmet) हुए केप्चर हुए।
ऐसे गैरजिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर पुलिस के ही वरिष्ठ अधिकारियों ने न केवल चालानी कार्रवाई की बल्कि सख्त एक्शन भी लिया है।
एडिशनल डीसीपी ने ये कहा
एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक बसंत कुमार कौल ने बंसल न्यूज डिजिटल से कहा कि नियम सभी के लिये बराबर है। ट्रैफिक जवान और पुलिसकर्मियों के लिये इनका पालन और भी जरूरी हो जाता है, इन्हें छूट नहीं दी जा सकती।
यदि हमें शिकायत मिलती है तो हम कार्रवाई जरूर करेंगे। इससे पहले भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर संबंधित ट्रैफिक जवान या पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
फिर अक्सर क्यों आती है ऐसी तस्वीरें सामने
राजधानी भोपाल की बात करें तो हर सड़क या चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। शहर में जो कैमरे लगे हैं उनकी नियमित मॉनिटरिंग के लिये मैनपावर की कमी भी है।
ऐसे में हर एक बाइक को ट्रेस कर चालान भेजना भी संभव नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि कई बार ऐसा होता है कि बिना हेलमेट (Police Riding Without Helmet) पहने आपका जो चालान बना रहे हैं, वे खुद उस चैकिंग प्वाइंट पर बिना हेलमेट पहने हुए आए हैं।
अभी और बढ़ेगी सख्ती
आपको बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं करवा पाने के कारण एमपी के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को हाईकोर्ट में फटकार भी लग चुकी है। इस बीच कमिश्नर भी बदल दिये गए हैं।
हाईकोर्ट ने नियमों का पालन करवाने के लिए सख्त निर्देश दिये हैं। ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में चैकिंग और सख्ती से की जाएगी। ऐसे में बेहतर तो यही है कि आप ट्रैफिक नियमों का पालन करें। वैसे भी यह हम सभी की सुरक्षा के लिये बेहद जरूरी है।