जिंदा रही तो कोर्ट जाऊंगी… साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की हुई ये हालत, शेयर की हैरान करने वाली तस्वीर
भोपाल से बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं.. दरअसल उन्हें मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है. इसी बीच साध्वी प्रज्ञा ने एक्स पर एक पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है… उन्होंने अपनी एक हैरान करने वाली तस्वीर शेयर की है.. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के टॉर्चर का भी जिक्र किया है… पूर्व सांसद ने एक्स की एक पोस्ट में लिखा- #कांग्रेस_का_टॉर्चर सिर्फ ATS कस्टडी तक ही नहीं मेरेजीवन भर के लिए मृत्यु दाई कष्ट का कारण हो गएl ब्रेन में सूजन,आँखों से कम दिखना,कानो से कम सुनना बोलने में असंतुलन स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओंसे पूरे शरीर में सूजन एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा हैl जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी… आपको बता दें कि- मुंबई की एनआईए कोर्ट ने 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट का कहना है कि, मामले में अंतिम बहस हो रही है जिसमें पूर्व सांसद का मौजूद रहना जरूरी है.. इसलिए पूर्व सांसद के खिलाफ 10 हजार रुपये का जमानती वारंट जारी किया है. इस वारंट को 13 नवंबर तक वापस किया जा सकता है. इसके लिए प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कोर्ट में पेश होना होगा और इसे रद्द करना होगा.