/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ramdas.jpg)
महाराष्ट्र। केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद पूरे पांच साल के लिए देने को तैयार हो जाए तो दोनों पार्टियां साथ आ सकती हैं। पत्रकारों से बातचीत में आठवले ने कहा कि पुराने गठबंधन सहयोगियों का साथ आना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा से इस पर विचार करने को कहेंगे। आठवले ने कहा, ‘‘मेरा प्रस्ताव है कि शिवसेना को मुख्यमंत्री पद की पेशकश करके भाजपा और शिवसेना के साथ आने की संभावना पर विचार करना चाहिए। भाजपा और शिवसेना का साथ आना कोई बड़ी बात नहीं है।
वह राज्य में 300 से ज्यादा सीटें जीत सकेगी
यहां तक कि शिवसैनिकों को भी लगता है कि दोनों पार्टियों को साथ आना ही चाहिए।’’ भाजपा द्वारा राज्य में पूर्णकालिक मुख्यमंत्री नहीं होने का तंज उद्धव ठाकरे पर कसने के संबंध में सवाल करने पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह पद 2014 से 2019 तक गठबंधन की सरकार चलाने वाले देवेन्द्र फडणवीस को सौंप दिया जाना चाहिए। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संबंध में सवाल करने पर आठवले ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा को गठबंधन के रूप में उनकी पार्टी आरपीआई (ए) को पांच-छह सीटें देनी चाहिए। आठवले ने दावा किया कि इससे भाजपा को लाभ होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में आरपीआई (ए) के समर्थक हैं और अगर भाजपा को एक बार वे वोट मिल जाए जो अभी तक मायावती व बसपा को मिलती थी तो वह राज्य में 300 से ज्यादा सीटें जीत सकेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें