कोंडागांव। छत्तीसगढ़ की नक्सली एरिया कोंडागांव में पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मिली है। यहां एक 10 किलो का जिंदा IED बरामद किया गया है। जैसे ही IED बम मिलने की सूचना उच्चाधिकारियों के लिए दी गई और बम निरोधक ने बम को ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया। बताया गया है कि नक्सलियों द्वारा यह बम पुलिस फोर्स के लिए नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। मडानार-पेरमापाल के बीच मिले इस बम को पुलिस फोर्स के साथ ही बम डिस्पोजल टीम द्वारा विस्फोट कर नष्ट किया गया है।
यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में आए दिन कई तरह के बम ढूंढकर निष्क्रिय किए जाते हैं। इसी तरह करीब डेढ़ माह पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक 10 किलो के IED बम को CRPF जवानों ने कमलपोस्ट और कोंडासावली मार्ग पर बरामद किया था। जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया था। उस वक्त के आकड़ों के मुताबिक 132 IED और 785 स्पाइक्स बरामद हो चुके थे। क्षेत्र में 231 बटालियन के जवानों को 132 आईईडी और 785 स्पाइक्स बरामद किए।