Bijapur IED Blast News: बीजापुर के उसूर क्षेत्र के तर्रेम और गुंडम के बीच इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां IED ब्लास्ट की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पांच जवान घायल हो गए हैं। यह घटना उस समय हुई जब सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए टीम सुबह निकली थी।
अचानक हुए इस विस्फोट (Bijapur IED Blast News) ने सुरक्षा बलों को चौंका दिया, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है, ताकि और IED या किसी भी तरह के खतरे का पता लगाया जा सके।
बीजापुर: उसूर के तर्रेम इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आए CRPF के जवान#Chhattisgarh #chhattisgarhnews #CGNews #bijapur #IEDBlast #CRPF pic.twitter.com/QyGJ99rxJK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 29, 2024
वरिष्ठ अधिकारीयों ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि रविवार की सुबह सीआरपीएफ की 153 बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। कैम्प से करीब 350 मीटर दूर पहुंचते ही अचानक ब्लास्ट हो गया।
पीछे चल रहे जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया, लेकिन इस दौरान कोई गोलीबारी नहीं हुई। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ की 153 बटालियन के पांच जवान घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: MP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: महंगाई भत्ता बढ़ाने पर आया बड़ा अपडेट, जानें कितना होगा फायदा
कैसे हुआ विस्फोट
अधिकारी के मुताबिक जब वे तार से जुड़े बम का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया, जिससे पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, और अब उनकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है।
ये जवान हुए घायल
साकेत
संजय
पवन कल्याण
लोचन महतो
दुले राजेन्द्र