/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Narayanpur-Naxal-Blast-News.webp)
Narayanpur Naxal Blast News
Narayanpur Naxal Blast News: नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक विस्फोट की घटना सामने आई है, जिसमें चार जवानों के घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ के मोहंदी इलाके में यह विस्फोट हुआ है।
इस विस्फोट के पीछे नक्सलियों (Narayanpur Naxal Blast) का हाथ होने का संदेह है, हालांकि अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847556774812848326
जवानों को करेंगे एयरलिफ्ट
घायल जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द एयरलिफ्ट करने (Narayanpur Naxal Blast News) की तैयारी की जा रही है ताकि उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।
यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण पहले भी ऐसी घटनाओं का सामना करता रहा है, जिससे यहां की सुरक्षा और चुनौतीपूर्ण हो गई है। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, और इलाके की पूरी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में भी दहशत का माहौल है।
खबर अपडेट हो रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें