Advertisment

ICMR ने कहा- देश की करीब 68 फीसदी आबादी कोरोना से हो चुकी है संक्रमित, 40 करोड़ लोगों पर अब भी संक्रमण का खतरा

ICMR ने कहा- देश की करीब 68 फीसदी आबादी कोरोना से हो चुकी है संक्रमित, 40 करोड़ लोगों पर अब भी संक्रमण का खतरा ICMR said that about 68% of the country's population has been infected with corona, 400 million people are still at risk of infection nkp

author-image
Bansal Digital Desk
ICMR ने कहा- देश की करीब 68 फीसदी आबादी कोरोना से हो चुकी है संक्रमित, 40 करोड़ लोगों पर अब भी संक्रमण का खतरा

नई दिल्ली। मंगलवार को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने चौथे सीरो सर्वे (Sero Survey) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश में इस सर्वे को जून-जुलाई के बीच किया गया था। सर्वे में 28 हजार 995 लोगों को शामिल हुए थे। सर्वे में 6 साल से लेकर 17 साल के बच्चों को भी शामिल किया गया था। सर्वे में शामिल 67.6% लोगों में कोविड एंटीबॉडी (Covid Antibody) मिली है। यानी सर्वे के अनुसार इतने प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Advertisment

देश की दो-तिहाई आबादी में कोविड एंटीबॉडी

सर्वे में शामिल कुल लोगों में से 2 हजार 892 बच्चे 6 से 9 साल के थे, वहीं 10 से लेकर 17 साल के 5,799 बच्चे थे। जबकि 18 साल से ऊपर के 20,284 लोगों को इसमें शामिल किया गया था। ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव (Dr. Balram Bhargava) ने सीरो सर्वे के नतीजे जारी करते हुए बताया कि देश की दो-तिहाई आबादी में कोविड एंटीबॉडी मिली है। हालांकि अभी भी लगभग 40 करोड़ आबादी पर कोरोना का खतरा है।

सर्वे में क्या-क्या आया सामने?

1. 6 से 9 साल के 57.2% और 10 से 17 साल के 61.6% बच्चों में कोरोना की एंटीबॉडी मिली है।

2. 18 से 44 साल के 66.7%, 45 से 60 साल के 77.6% और 60 साल से ऊपर के 76.7% में एंटीबॉडी पाई गई है।

Advertisment

3. वहीं सर्वे में शामिल 69.2% महिलाओं और 65.8% पुरुषों में कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी मिली।

4. शहरी इलाकों में रहने वाले 69.6% और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 66.7% लोगों में एंटीबॉडी मिली।

वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर

सर्वे की खास बात ये है कि इसमें सभी लोगों को शामिल किया गया था। चाहे वे लोग जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी। या जिन्हें एक डोज लगी थी या जिन्होंने दोनों डोज लगवा ली थी। सर्वे में 12,607 लोग ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी। 5,038 लोग ऐसे थे जिन्हें एक डोज लगी थी और 2,631 लोग ऐसे थे जिन्हें दोनों डोज लग चुकी थी। रिजल्ट में सामने आया कि जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली थी उनमें 89.8% एंटीबॉडी पाई गई। वहीं, एक डोज लेने वाले लोगों में 81% एंटीबॉडी मिली। जबकि, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। उनमें 62.3% लोगों में एंटीबॉडी मिली। सर्वे के नतीजे आने के बाद साफ है कि जिन्होंने कोराना की वैक्सीन लगवाई है उनमें एंटीबॉडी बन रही है।

Advertisment

corona Breaking News coronavirus corona infection india today news india news india news today corona death Indian Council of Medical Research icmr Google news CORONA CASE 80 Percent Population antibody Coronavirus Sero survey Covid Antibody covid-appropriate Dr. Balram Bhargava Sero Survey Two third population
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें