/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BMHRC.webp)
ICMR Bhopal Memorial Hospital: भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल को ICMR ( भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) से सराहना मिली हैं। ICMR की अपर महानिदेशक डॉ संघमित्रा पति ने सोमवार को भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) का निरीक्षण किया। डॉ संघमित्रा पति ने सबसे पहले भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की याद में बने स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/29c5f994-b1c5-4b88-a7ab-50facd4e9035-300x194.webp)
आईबैंक और नई तकनीकी सुविधाओं का लोकार्पण
डॉ पति ने बीएमएचआरसी में नवनिर्मित आईबैंक और कार्निया प्रत्यारोपण केंद्र का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, रक्त में संक्रमण की जांच करने वाली केमिलुमिनिसेंस इम्युनोएसे मशीन (CLIA) और पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में आधुनिक वीडियो ब्रोंकोस्कोपी मशीन का भी लोकार्पण किया। यह ब्रोंकोस्कोपी मशीन फेफड़ों के कैंसर, टीबी, निमोनिया और सीओपीडी जैसी गंभीर बीमारियों के निदान और उपचार में सहायक है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/9b84e71f-3658-4130-991a-d35edfd948ae-300x200.webp)
न्यूज़लेटर और वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/34ee26fe-3b43-4a65-969e-3a9e5d95669a-300x200.webp)
डॉ पति ने बीएमएचआरसी के प्रथम न्यूज़लेटर और वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों के प्रमुखों और विभागाध्यक्षों से मुलाकात की और उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। डॉ पति ने बीएमएचआरसी के आईबैंक को नेत्रदान करने वाली भैरुंदा के वासुदेव गांव की स्व. सेवती बाई के परिजनों को सम्मानित किया।
बीएमएचआरसी में देश का आदर्श अस्पताल बनने की क्षमता
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/f895662b-522e-44ac-a2d5-415514a3cedd-300x200.webp)
डॉ संघमित्रा पति ने बीएमएचआरसी की क्षमताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सिर्फ भोपाल या मध्यप्रदेश का नहीं, बल्कि पूरे देश का एक आदर्श अस्पताल बन सकता है। उन्होंने इसे स्वास्थ्य संवर्धन का एक बेहतरीन उदाहरण बताया।
बीएमएचआरसी में बढ़ी सुविधाएं और रिसर्च पर जोर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/245e6260-239a-4dde-bcd9-97b77e6aa4e0-300x200.webp)
अस्पताल की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि गैस पीड़ितों और अन्य मरीजों को सर्वश्रेष्ठ इलाज प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रतिबद्ध है। बीते डेढ़ साल में कई नई मशीनें और डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। साथ ही, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। अब बीएमएचआरसी मरीजों की देखभाल के साथ-साथ रिसर्च पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।
यह भी पढ़ें: कस्टडी में युवक की मौत के मामले में नया मोड़: शिकायत करने वाली महिला ने भी की आत्महत्या, थाने में हुआ था जमकर हंगामा
नए साल की सकारात्मक शुरुआत
डॉ संघमित्रा पति ने अपने दौरे को यादगार बताते हुए कहा कि बीएमएचआरसी के कर्मचारियों की सेवा भावना और संस्थान के प्रति उनका लगाव प्रेरणादायक है। उन्होंने इस दौरे को नए साल की एक बेहतरीन शुरुआत करार दिया।
यह भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी: इन 21 जिलों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें