ICC World Cup 2023: 2023 वन डे वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं हैं और भारतीय टीम पूरी तरह कोशिश करेगी की वो अपना बेस्ट दे सके। वर्ल्ड कप के शेड्यूल में हुए बदलावों के बाद भारत और पाकिस्तान का महत्वपूर्ण मैच 14 को खेला जाएगा।
वहीं इस बार 36 सालों के बाद भारत दिवाली के दिन मैच खेलने उतरेगा। ये मैच भी कहीं न कहीं तय करेगा की इंडिया दिवाली कितनी खुशी से मनाता है। क्योंकि अगर मैच भारत जीतता है तो भारत की दिवाली शुभ ही होगी, वरना थोड़ा गरम मामला देखने को मिल सकता है।
भारतीय टीम दिवाली वाले दिन नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलेगी। आगामी वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी के द्वारा नया शेड्यूल 9 अगस्त को जारी कर दिया गया है। जो शेड्यूल जून में जारी किया गया था, उसमे बदलाव किए गए हैं, जहां 9 मचों की तारीक बदली गई हैं।
जहां भारत पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होने वाला था, उस मैच की तारीक को बदल के एक दिन पहले, 14 अक्टूबर कर दी है। इसके साथ ही एक ओर मैच के समय में बदलाव किया है जो की नीदरलैंड के साथ होने वाला था।
आगामी वर्ल्ड कप की शुरुआत उस समय होगी जब देश में त्योहारों का माहोल होगा। इसकी शुरुआत नवरात्रि से होगी, इसके बाद दुर्गा पूजा, दशहरा और आखिर में दिवाली भी शामील है।
कुछ मैचों को रिशेड्यूल करके उनकी तारीक चेंज की है, जिसमे से एक नीदरलैंड का मैच है जिसकी तारीक बदल कर अब 12 कर दी है, जिस दिन दिवाली भी है।
भारत vs नीदरलैंड
भारत और नीदरलैंड का मैच पहले 11 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला था। लेकिन, अब इसे रिशेड्यूल करके 12 को कर दिया है। वहीं 11 नवंबर के दिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा।
कोलकाता में दीवाली के दिन काली पूजा के कारण इस मैच को रिशेड्यूल किया गया है और 12 तारीक को फिक्स किया है।
आखिरी बार 36 साल पहले मुकाबला
भारत के मैच किसी त्योहार के वक्त न हों इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है, वहीं दिवाली जिसे भारत में सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है तो इसका अधिक ध्यान रखा जाता है। दिवाली के दिन आखिरी बार मैच भारत vs ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया था।
ये वर्ल्ड कप 1987 का मैच था, जो दिल्ली की सरजमी पर खेल गया था। भारत को दिवाली के दिन तोहफा देते हुए, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 12 अक्टूबर या कहें दिवाली के दिन 56 रन से हराया था।
ये भी पढ़ें:
Delhi News: न्यायालय ने ‘सुस्वागतम’ पोर्टल किया शुरू, आज से प्रवेश के लिए मिलेंगे ई-पास
Jailer Twitter Review: थिएटर पर छाई थलाइवा रजनीकांत की जेलर, फैंस के ट्वीटर रिएक्शन आए सामने
MP News: बांधवगढ़ में मादा बाघिन को लेकर आई बुरी खबर, दिल्ली में आज चीता स्टीरिंग कमेटी की बैठक
RBI Repo Rate: RBI ने दी राहत, रेपो रेट 6.50% पर बरकरार! महंगे नहीं होंगे लोन
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने ‘जलवायु कार्रवाई प्रकोष्ठ’ का किया गठन, पढ़ें विस्तार से
ICC World Cup 2023, ICC World Cup, भारत vs नीदरलैंड, भारत vs पाकिस्तान, 36 साल बाद मुकाबला, दिवाली, क्रिकेट इंडिया, इंडिया, क्रिकेट