/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/australia-cricket-team.jpg)
ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा करने वाली पहली टीम बन गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 18 सदस्यीय टीम की सूची जारी की है।
चुने हुए खिलाड़ी वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका और भारत से भी भिड़ेंगे। न चुने जाने वाले खिलाड़ियों में मार्नस लाबुशेन सबसे बड़ा नाम है। जनवरी 2020 में अपने खेल शुरू करने के बाद से लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के 38 मैचों में से 30 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 31.37 रहा है।
https://twitter.com/CricketAus/status/1688384862028521472?s=20
यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि चुने गए 18 सदस्यों में से केवल 15 ही विश्व कप में जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस की कलाई में फ्रैक्चर है जिसके कारण वह छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। वर्ल्ड कप से पहले वन डे सीरीज के लिए टीम में शामिल होने की उम्मीद है जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंडियन टीम के साथ 3 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस समय चोट से जूझ रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।
आईए बात कर लेते हैं ऑस्ट्रेलिया ने जो खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर की है उसके बारे में।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), नेथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जांपा, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, तनवीर संघा, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एरोन हार्डी।
ऑस्ट्रेलिया के चयन अध्यक्ष ‘जॉर्ज बेली’ ने टीम की घोषणा करने के बाद कहा, “कमिंस के बाएं हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर है जिसे सही होने के लिए लिए छह सप्ताह के आराम की आवश्यकता है। हम इस महत्वपूर्ण विश्व कप ईवेंट से पहले पैट को कहे गए आराम को एक ‘पाज़िटिव’ रूप में देख रहे हैं।
विश्व कप से पहले वह अभी भी पैट कई मैच खेल सकते हैं जो उनकी मजबूत तैयारी के लिए काफी हैं," कहते हुए उन्होंने अपनी बात को खत्म किया।
ये भी पढ़ें:
UP Assembly: उप्र विधान परिषद में मणिपुर मुद्दे पर सपा सदस्यों का हंगामा, नहीं हो सका प्रश्नकाल
OnePlus 12 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हुआ लीक, जानें पूरी डिटेल्स
IND vs WI T20: हार के बाद भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या, दिया बड़ा स्टैटमेन्ट
ICC World Cup 2023, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई टीम, विश्व कप 2023, ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें