Advertisment

ICC Womens World Cup 2025: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में होगी भारत और श्रीलंका की टक्कर

ICC Womens World Cup 2025: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप में 8 टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा।

author-image
Rahul Garhwal
ICC Womens World Cup 2025 India Vs Sri Lanka hindi news

हाइलाइट्स

  • ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का होगा आगाज
  • खिताब के लिए भिड़ेंगी 8 टीमें
  • भारत और श्रीलंका के बीच ओपनिंग मैच
Advertisment

ICC Womens World Cup 2025: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। 8 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से टकराएंगी। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा। विमेंस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होगा। मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

पहला ICC टूर्नामेंट जीतना चाहेगी टीम इंडिया

[caption id="attachment_905148" align="alignnone" width="1028"]Harmanpreet kour भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर[/caption]

भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2025 के अपने पहले मैच में खेलेगी। टीम का टारगेट 47 साल बाद पहला ICC खिताब जीतना है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

Advertisment

5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच

वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस टूर्नामेंट में अपने घरेलू अनुभव और हालिया शानदार फॉर्म का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। ये 13वां विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप है और भारत में 12 साल बाद आयोजित हो रहा है। वर्ल्ड कप में 28 मुकाबले होंगे। भारत और पाकिस्तान 5 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे।

[caption id="attachment_905149" align="alignnone" width="943"]india vs pakistan odi world cup 5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच[/caption]

फॉर्म में है टीम इंडिया

भारतीय विमेंस टीम शानदार फॉर्म में है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे और टी20 सीरीज में हराया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार का सिलसिला तोड़ है। भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। वे ICC की नंबर-1 विमेंस बैटर हैं।

Advertisment

बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करती हैं कप्तान हरमनप्रीत कौर

भारत की कप्तान हरमनप्रीत बड़े टूर्नामेंट में हमेशा शानदार प्रदर्शन करती आई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी और इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई। जेमिमा भी चोट से उबर चुकी हैं और कमाल की लय में हैं।

[caption id="attachment_905150" align="alignnone" width="1000"]ind vs sri lanka भारतीय विमेंस टीम[/caption]

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 8 टीमें

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान

Advertisment

भारत

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, अरूंधति रेड्डी

श्रीलंका

चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी, कविषा दिलहारी, निलाक्षी डिसिल्वा, इमेशा दुलानी, ड्यूमी विहांगा, पियूमी वत्सला, इनोका रणवीरा, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसूर्या, मल्की मडारा

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के विजेता

[caption id="attachment_905151" align="alignnone" width="1012"]womens odi world cup विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी[/caption]

1973 -इंग्लैंड

1978 -ऑस्ट्रेलिया

1982 -ऑस्ट्रेलिया

1988 -ऑस्ट्रेलिया

1993 -इंग्लैंड

1997 -ऑस्ट्रेलिया

2000 -न्यूजीलैंड

2005 -ऑस्ट्रेलिया

2009 -इंग्लैंड

2013 -ऑस्ट्रेलिया

2017 -इंग्लैंड

2022 -ऑस्ट्रेलिया

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

India vs Sri Lanka ICC Women's World Cup 2025 ICC Womens World Cup 2025 hindi news India Vs Sri Lanka ICC Womens World Cup India Vs Sri Lanka hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें