/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ICC-Test-Bowling-ranking.jpg)
हाइलाइट्स
पहली बार टॉप पर भारतीय तेज गेंदबाज
आर अश्विन को 2 अंकों का नुकसान
टॉप तीन में 2 भारतीय गेंदबाज शामिल
ICC Test Bowling ranking: ICC ने टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग अपडेट की है. जिसमें भारत के तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह को बड़ा फायदा हुआ. बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर पहुंच गए हैं. बुमराह को यह फायदा इंडिया और इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते मिला है.
पहली बार टॉप पर भारतीय तेज गेंदबाज
क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई भारतीय तेज गेंदबाज नंबर वन की रैंक (ICC Test Bowling ranking) पर पहुंचा है. बुमराह को 3 अंकों को फायदा हुआ और वे 831 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने आर.अश्विन को पीछे छोड़ कर नंबर वन पोजिशन हासिल की. आर अश्विन को पायदान का नुकसान हुआ फिलहाल वे टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Bowling ranking) में तीसरे पायदान पर हैं.
https://twitter.com/ICC/status/1755207477015007593?s=19
बुमराह ने तोड़ी थी बैजबॉल की कमर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपनी यॉर्कर से अंग्रेजों की कमर तोड़ दी थी. बुमराह ने इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को भी अपनी धारदार गेंदबाजी से धराशाई किया था.
संबंधित खबर: IND VS ENG: अंग्रेजों के लिए मुसीबत बना बैजबॉल, पहला टेस्ट जीते तो दूसरे में मिली मात
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग
गेंदबाजी में दूसरे टेस्ट में 4 विकेट लेने के बाद भी आर. अश्विन को गेंदबाजी रैंकिंग (ICC Test Bowling ranking) में 2 स्थानों का नुकसान हुआ.वे 841 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए.दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 851 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं चौथे पर पैट कमिंस (828) अंक, पांचवें पर जोश हेजलवुड (818) अंक के साथ बने हुए हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें