IND vs AUS Indore test: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के 3 दिनों से भी कम समय में खत्म होने के बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच को ‘खराब’ रेटिंग दी है। ICC ने पिच के नाम 3 डिमेरिट अंक भी जोड़ दिए है। गौरतलब है कि दोनों टीमें पूरे मैच में 200 रन के निशान को पार करने में नाकाम रही थी। आखिर में मेहमान टीम ने इंदौर टेस्ट को 9 विकेट से अपने नाम किया था।
मैच में आईसीसी के रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा, “पिच, जो बहुत सूखी थी, ने बल्ले और गेंद के बीच एक बैलेंस नहीं बनने दिया, जिस वजह से शुरू से ही पिच स्पिनरों के पक्ष में था। मैच की पांचवीं गेंद पिच की सतह के माध्यम से टूट गई और कभी -कभी सतह को तोड़ने के लिए जारी रही और कोई सीम मूवमेंट नहीं किया और पूरे मैच में अत्यधिक और असमान उछाल था।
खराब रेटिंग के साथ क्रिकेट काउंसिल ने 3 डिमेरिट अंक भी जोड़ दिए है। यानी अब बीसीसीआई को पिच के मुद्दे को एक बार फिर चिंतन करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दो और डिमेरिट अंक मिलने के बाद इंदौर स्टोडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
ICC पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के अनुसार, अगर किसी स्टेडियम को पांच साल के रोलिंग अवधि में पांच या अधिक डेमेरिट अंक मिल जाते है। तो ऐसी स्थिति में उसे 12 महीने के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जाता है।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतने के साथ ही जून में ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं। वहीं भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा।