/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pppppppppppppppppppppppppppp.jpg)
ICC T20I Player Rankings: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ICC T20I Player Rankings में जबरदस्त छलांग लगाया है। अब ताजा रैंकिंग में विराट कोहली ने 5 स्थान ऊपर उठते हुए 9वां स्थान हासिल कर लिया है। कोहली के आने के बाद टॉप 10 में 2 भारतीय खिलाड़ी हो चुके है।
बता दें कि चेजमास्टर कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ रविवार मेलबर्न में खेली नाबाद 83 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबला आखिरी गेंद पर अपने नाम कर लिया था। उस जबरदस्त पारी की बाद कोहली ने बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 आई रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बना ली है।
आईसीसी ने बुधवार बताया कि विराट कोहली ने खिलाड़ी रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर नौवें स्थान पर कब्जा कर लिया है। पहले विराट 14वें नंबर थे। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजों की सूची में 849 अकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन शीर्ष स्थान के लिए एक नया कंटेन्डर आ चुका है और वो है न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 92 रन के बाद तीन पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
साथ ही बताते चलें कि टॉप 3 में सूर्यकुमार यादव ही एक मात्र भारतीय है। उनके 828 अंक है। वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम सूर्यकुमार के बाद चौथे नंबर है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें