Advertisment

ICC T20I Player Rankings: विराट कोहली ने लगाई रैंकिंग में जबरदस्त छलांग, टॉप 10 में आने वाले दूसरे भारतीय

author-image
Bansal News
ICC T20I Player Rankings: विराट कोहली ने लगाई रैंकिंग में जबरदस्त छलांग, टॉप 10 में आने वाले दूसरे भारतीय

ICC T20I Player Rankings: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ICC T20I Player Rankings में जबरदस्त छलांग लगाया है। अब ताजा रैंकिंग में विराट कोहली ने 5 स्थान ऊपर उठते हुए 9वां स्थान हासिल कर लिया है। कोहली के आने के बाद टॉप 10 में 2 भारतीय खिलाड़ी हो चुके है।

Advertisment

बता दें कि चेजमास्टर कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ रविवार मेलबर्न में खेली नाबाद 83 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबला आखिरी गेंद पर अपने नाम कर लिया था। उस जबरदस्त पारी की बाद कोहली ने बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 आई रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बना ली है।

आईसीसी ने बुधवार बताया कि विराट कोहली ने खिलाड़ी रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर नौवें स्थान पर कब्जा कर लिया है। पहले विराट 14वें नंबर थे। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजों की सूची में 849 अकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन शीर्ष स्थान के लिए एक नया कंटेन्डर आ चुका है और वो है न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 92 रन के बाद तीन पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

साथ ही बताते चलें कि टॉप 3 में सूर्यकुमार यादव ही एक मात्र भारतीय है। उनके 828 अंक है। वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम सूर्यकुमार के बाद चौथे नंबर है।

Advertisment
virat kohli Suryakumar Yadav icc t20i player rankings virat kohli climbs to no. 9 position virat kohli in icc t20i player rankings
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें