/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/erbbbbbbbbbbbbbbbbbbbb.jpg)
ICC T20 World Cup 2024: अभी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को खत्म हुए महज एक सप्ताह ही हुए, लेकिन अभी से ही इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए गए है। गौरतलब है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट वर्ल्ड कप का 2024 संस्करण वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की मेजबानी में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप का ये है नया फॉर्मेट
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी वहीं, 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी। लेकिन अब टीमों की संख्या 20 कर दी गई है। अब 3 स्टेज में टूर्नामेंट खेला जाएगा। यानि सबसे पहले सभी 20 टीमों को 5-5 के कुल 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमों को सुपर-8 में प्रवेश मिलेगा। यानि अब कुल 8 टीमें बची रह गई। अब 4-4 के 2 ग्रुप में टीमों को बांटा जाएगा। सुपर-8 में जो 2 टीमों अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहेगी उन्हें सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। अंत में 2 सेमीफाइनल के जरिए फाइनल में जाने वाली टीम मिल जाएगा।
2024 के लिए इन टीमों ने किया सीधे क्वालिफाई
बता दें कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट वर्ल्ड कप का 2024 संस्करण वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की मेजबानी में खेला जाना है। इसके लिए टी-20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 की शीर्ष 8 टीमों को आगामी सीजन के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है। जिसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल है। वहीं इस बार बेहतर रैंकिग के कारण अफगानिस्तान और बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश मिल गया।
https://twitter.com/ICC/status/1594580767694372864?s=20&t=z-3L_g-fwciHpnpieEzw3g
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाइंग राउंड में बाहर होने की वजह से सुपर-12 स्टेज नहीं खेल पाने वाली वेस्टइंडीज टीम ने मेजबान होने के नाते वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के साथ संयुक्त मेजबानी करने के कारण (USA) ने भी आगामी टी20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया। वहीं जिन 8 टीमों को सीधे प्रवेश नहीं मिला है उनके पास रीजनल क्वालिफिकेशन के जरिए जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें