Advertisment

ICC Latest Test Ranking: जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल को बंपर फायदा

ICC Latest Ranking: जसप्रीत बुमराह नंबर 1 बॉलर बन गए हैं। वहीं, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की रैकिंग में फायदा हुआ है।

author-image
Bansal news
ICC Latest Test Ranking: जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल को बंपर फायदा

ICC Latest Ranking: आईसीसी की ताजा रैकिंग में भारत के खिलाड़ियों की रैंक में सुधार हुआ है। जसप्रीत बुमराह नंबर 1 बॉलर बन गए हैं। वहीं, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की रैकिंग में फायदा हुआ है।

Advertisment

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में जीत के बाद बुमराह ने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। वह लेटेस्ट आईसीसी मैंस टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 बॉलर बन गए हैं। पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने आठ विकेट लिए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुन गए थे।

पर्थ टेस्ट के प्रदर्शन से हुआ फायदा

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को पीछे किया है। साथ ही एक कैलेंडर ईयर में दूसरी बार टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बुमराह तीसरे स्थान पर थे।

ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग

रैंक

खिलाड़ी

टीम

रेटिंग

1जसप्रीत बुमराहभारत883
2कगिसो रबाडासाउथ अफ्रीका872
3जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया860
4रविचंद्रन अश्विनभारत807
5प्रभात जयसूर्याश्रीलंका801
6पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया796
7रवींद्र जडेजाभारत794
8नाथन लायनऑस्ट्रेलिया782
9नोमान अलीपाकिस्तान759
10मैट हैनरीन्यूजीलैंड750
Advertisment

यशस्वी जायसवाल ने लगाई छलांग

भारत को ऑस्ट्रेलिया पर मिल जीत में यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान था। उन्होंने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। जायसवाल बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उनसे आगे 903 अंक के साथ इंग्लैंड के जो रूट हैं। जायसवाल के (825 अंक) और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के केन विलियमसन (804 अंक) हैं।

रैंक

खिलाड़ी

टीम

रेटिंग

1जो रूटइंग्लैंड903
2यशस्वी जायसवालभारत825
3केन विलियमसनन्यूजीलैंड804
4हैरी ब्रूकइंग्लैंड778
5डेरिल मिचेलन्यूजीलैंड743
6ऋषभ पंतभारत736
7स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया726
8सऊद शकीलपाकिस्तान724
9कमिंडु मेंडिसश्रीलंका716
10ट्रैविस हेडऑस्ट्रेलिया713
cricket news jasprit bumrah Yashasvi Jaiswal icc men ranking icc men test ranking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें