/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/o2ghQAYm-MP-News-4-1.webp)
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। शनिवार (18 जनवरी) को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की। टूर्नामेंट में मैन इन ब्लू की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाक और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। उसका सामना बांग्लादेश से होगा।
मोहम्मद शमी की टीम में वापसी
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। मोहम्मद सिराज को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा बने है।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शमी, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कितनी टीम खेलेंगी?
चैम्पियंस ट्रॉफी में आठ टीमों के बीच 15 मैच खेले जाएंगे। टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ग्रुप-ए में हैं। ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड है। सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में तीन मैच खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमों सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
यह भी पढ़ें-BCCI New Rule: क्रिकेटरों के लिए नए सख्त नियम लागू, दौरे पर हर टाइम साथ नहीं रहेंगी पत्नियां
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल कहां होगा?
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई और दूसरा लाहौर में खेला जाएगा। चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी मैच चार वेन्यू में खेले जाएंगे। इसमें तीन वेन्यू पाकिस्तान में और एक दुबई में होगा। टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी।
अगर भारत सेमीफाइनल जीत जाती है, तो फाइनल दुबई में होगा। वरना 9 मार्च को खिताबी मुकाबला लाहौर में होगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है।
यह भी पढ़ें-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें