/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/एमपी-में-लगेगा-फायर-सेफ्टी-टैक्स-3.webp)
ICC Champions Trophy 2025 PoK: चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को मिली है। इसके लिए ट्रॉफी पाकिस्तान पहुँच चुकी है और 16 नवंबर से इस ट्रॉफी को देश भर में टूर की योजना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बनाई थी। इसमें PCB ने टूर के लिए PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के कुछ क्षेत्रों को चुना था, जिसे अब ICC ने अब मना कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने कहा है कि PoK पाकिस्तान का अभिन्न अंग नहीं है, इसलिए ट्रॉफी वहॉं नहीं जा सकती। चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के टूर की जानकारी सामने आने के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने आपत्ति जताई थी। इसके बाद ही आईसीसी ने एक्शन लिया है।
PCB ने ट्रॉफी के टूर को लेकर किया था ट्वीट
बता दें, इससे पहले PCB ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर ट्रॉफी के टूर को लेकर ट्वीट किया था। इसमें PCB ने लिखा था, 'आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इसके बाद यह कई शहर होते हुए, PoK के स्कार्दू, मर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद भी जाएगी।'
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1857076439289393454
क्या भारत को भड़काने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान?
चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के मैच करॉंची, लाहौर औऱ रावलपिंडी में होना है, लेकिन PCB ने अपने ट्वीट में इन जगहों का जिक्र नहीं किया। ट्वीट में उन जगहों को तवज्जो दी गई जो भारत और पाकिस्तान के विवाद की क्षेत्र है। ऐसे में साफ लग रहा है कि पाकिस्तान भारत को भड़काने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढे़ं : Bhopal: हिंदू आबादी कम होती जा रही है, मुस्लिम आबादी बढ़ती जा रही है: धीरेंद्र
इससे पहले भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया है। BCCI चाहती है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए, ताकि भारतीय टीम पाकिस्तान की जगह दूसरे डेस्टिनेशन पर खेल सके।
जबकि PCB ने ऐसा मानने से मना कर दिया है। हालांकि, ICC दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढे़ं : नई भर्ती करेगी मध्यप्रदेश सरकार: कुछ सालों में रिटायर होंगे एक लाख कर्मचारी, विभागों से मांगी गई खाली पदों की जानकारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें