Advertisment

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी, इस तारीख को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

Champions Trophy 2025 Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, भारत-पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा

author-image
BP Shrivastava
Champions Trophy 2025 Schedule

ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पूरा शेड्यूल (Schedule) मंगलवार को जारी हो गया है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से होगा। यह मैच भी दुबई में होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल के लिए यूएई को चुना था। लिहाजा भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा, लेकिन अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची तो यह मैच दुबई में होगा।

Advertisment

भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह मुकाबला कराची में 19 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच मैच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को होगा। अफगानिस्तान का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से है। यह मुकाबला कराची में खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 22 फरवरी को मैच खेला जाएगा।

भारत का कब-किससे कहां मुकाबला

टीम इंडिया अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। इसके बाद उसका पाकिस्तान से सामना होगा। यह मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को मैच होगा। शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी।

publive-image

टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो लाहौर में नहीं होगा फाइनल

फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा, लेकिन अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो यह दुबई में खेला जाएगा। इसी तरह टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा। वहीं दूसरी सेमीफाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा। टीम इंडिया या पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद वेन्यू बदला जा सकता है।

Advertisment

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल -

  • 19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 1 मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 2 मार्च - न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

ये भी पढ़ेंPM Modi Letter To Ashwin: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविचंद्रन अश्विन को लिखी चिट्ठी, बोले- आपने कैरम बॉल फेंककर चकमा दिया

फाइनल और सेमीफाइनल मैच कहां होगा?

  • 4 मार्च - सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 5 मार्च - सेमीफ़ाइनल 2, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 9 मार्च - फाइनल - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर वेन्यू दुबई होगा)
Advertisment

ये भी पढ़ें:  मनु को खेल रत्न के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किए जाने से बवाल: पिता ने कहा- मनु निराश, सरकार को उसकी मेहनत को पहचानना चाहिए

india vs pakistan champions trophy 2025 Schedule ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule Champions Trophy 2025 Final India Pakistan Champions Trophy 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें