Advertisment

ICC Batting Rankings: आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन और सूर्या का छाया जादू ! जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

भारत के सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि शुभमन गिल कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 30वीं रैंकिंग पर पहुंच गए ।

author-image
Bansal News
ICC Batting Rankings: आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन और सूर्या का छाया जादू ! जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

दुबई।ICC Batting Rankings: भारत के सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि शुभमन गिल कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 30वीं रैंकिंग पर पहुंच गए । सूर्य 906 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं । वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शतक जमाने वाले गिल कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर हैं ।

Advertisment

तीन प्रारूपों में खेल चुके है गिल

खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जमा चुके गिल वनडे में छठे और टेस्ट में 62वें स्थान पर हैं । विराट कोहली एक पायदान गिरकर 15वें स्थान पर है जबकि केएल राहुल दो पायदान नीचे 27वें और कप्तान रोहित शर्मा 29वें स्थान पर हैं । ईशान किशन तीन पायदान नीचे खिसककर 48वें स्थान पर हैं । टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में कोई भारतीय नहीं है । बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आठ पायदान चढकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर हैं ।

Image

भुवनेश्वर कुमार पायदान गिरकर 21वें स्थान पर

भुवनेश्वर कुमार एक पायदान गिरकर 21वें स्थान पर हैं । रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल क्रमश: 29वें और 30वें स्थान पर बने हुए हैं । हरफनमौला हार्दिक पंड्या बल्लेबाजों में 50वें और गेंदबाजों में 66वें से 46वें स्थान पर आ गए । हरफनमौलाओं में वह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं ।

Batting Ranking ICC Rankings icc ranking icc t20 ranking t20 ranking icc ranking 2022 icc t20 ranking 2022 icc latest t20 ranking 2022 t20 ranking 2022 icc batting rankings icc odi batsman ranking ICC ODI Ranking icc t20 batsman ranking icc t20 batting ranking icc t20 batting ranking 2022 icc test batting ranking 2022 icc test batting rankings odi batting ranking odi batting ranking 2022 odi batting rankings ODI Ranking odi rankings batting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें