Advertisment

ICAI CA Result 2025: इंदौर के श्रेयांश की 28 रैंक, भोपाल को मिले 52 चार्टर्ड एकाउंटेंट, नेही अग्रवाल राजधानी टॉपर

ICAI CA Result 2025: ICAI द्वारा मई 2025 में आयोजित CA फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल से 52 छात्र CA बने। नेही अग्रवाल ने फाइनल में और जजा जुनैद ने इंटरमीडिएट में शहर में टॉप किया।

author-image
BP Shrivastava
ICAI CA Result 2025

हाइलाइट्स

  • CA फाइनल में इंदौर के श्रेयांश ने हासिल की 28 वीं रैंक
  • भोपाल के 52 कैंडिडेट्स बने चार्टर्ड एकाउंटेंट
  • नेही अग्रवाल ने किया भोपाल टॉप
Advertisment

ICAI CA Result 2025 Bhopal: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) मई 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल, फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज यानी रविवार, 6 जुलाई को घोषित किया है। इस बार राजधानी भोपाल को 52 CA मिले हैं। वहीं, नेही अग्रवाल ने CA फाइनल में 410 अंक के साथ सिटी टॉप किया है। CA फाइनल में इंदौर के श्रेयांश मित्तल ने ऑल इंडिया में 28वीं रैंक हासिल की।

भोपाल ICAI चेयरमैन CA अर्पित राय ने बताया कि राजधानी से CA फाइनल के दोनों ग्रुप का एग्जाम 218 कैंडिडेट्स ने दिया था। इनमें से 37 ने इसे क्लियर किया है। यानी, यह सभी अब CA बन गए हैं। इनके अलावा CA फाइनल के ग्रुप 1 में 260 कैंडिडेट्स में से 53 ने और ग्रुप 2 में 100 कैंडिडेट्स में से 22 ने एग्जाम क्लियर किया है।

इनमें से कुछ कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिन्होंने पहले ही दूसरे ग्रुप को क्लियर कर रखा होगा। ऐसे में वे सभी भी अब CA बन चुके हैं। एक अनुमान अनुसार, इस बार भोपाल को लगभग 52 CA मिले हैं। CA फाइनल के साथ फाउंडेशन और इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी हो चुका है। इस रिजल्ट में भोपाल से जजा जुनैद ने 467 अंक के साथ CA इंटरमीडिएट परीक्षा में सिटी टॉप किया है। उनकी AIR 24 रैंक है।

Advertisment

टॉपर श्रेयांश ने कहा-सोशल मीडिया से बनाई दूरी

[caption id="attachment_853206" align="alignnone" width="884"]publive-image श्रेयांश मित्तल ने CA फाइनल में 28 AIR रैंक हासिल की।[/caption]

CA फाइनल में 28 AIR रैंक हासिल करने वाले श्रेयांश मित्तल ने बताया कि वह मूल रूप से बड़वानी के पानसेमल के रहने वाले हैं। उनके पिता पंकज मित्तल का कॉटन का बिजनेस है। मां प्रीति मित्तल गृहिणी हैं। उन्होंने इंदौर में रहकर CA की तैयारी की है। श्रेयांश को पहले अटेंप्ट में ही सफलता मिली है।

श्रेयांश ने बताया कि 6 महीने अकेले फ्लैट पर रहकर पढ़ाई की थी। रोजाना कंसिसटेंसी के साथ पढ़ाई की है। सोशल मीडिया से टोटल दूरी बनाकर मेहनत की। श्रेयांश ने बताया कि वे अब IIM अहमदबाद से MBA करेंगे।

Advertisment

[caption id="attachment_853189" align="alignnone" width="926"]publive-image सीए फाइनल, फाउडेंशन और इंटरमीडिएट एग्जाम के भोपाल सिटी टॉपर्स।[/caption]

भोपाल में CA फाइनल के टॉपर्स

publive-image

भोपाल में CA इंटरमीडिएट के टॉपर्स

publive-image

भोपाल में CA फाउंडेशन के टॉपर्स

publive-image

CA बनने 3 लेवल एग्जाम पास करने होते हैं

  • CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनने के लिए कुल तीन स्तर पर एग्जाम देना होता है। इसमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम शामिल है।
  • पहला स्तर CA फाउंडेशन का होता है। इसका एग्जाम 12वीं पास करने के बाद होता है और इसमें चार पेपर होते हैं। ये सभी पेपर पास करने के बाद ही आप अगले चरण में पहुंच सकते हैं।
  • दूसरा स्तर CA इंटरमीडिएट परीक्षा होती है। इसमें कुल 6 पेपर होते हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 1 और ग्रुप 2, हर ग्रुप में 3-3 पेपर होते हैं।
  • इंटरमीडिएट क्लियर करने के बाद, आपको 2 साल की आर्टिकलशिप (प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) करनी होती है, जो CA बनने की प्रोसेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस दौरान कैंडिडेट्स किसी अनुभवी सीए के अंडर में काम करके व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करते हैं।
  • अंतिम स्तर CA फाइनल एग्जाम होता है। इसमें भी कुल 6 पेपर होते हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 1 और ग्रुप 2, हर ग्रुप में 3-3 पेपर होते हैं।
  • सभी फाइनल पेपर और आर्टिकलशिप पूरी करने के बाद ही आप इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के सदस्य बन सकते हैं और एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में प्रैक्टिस कर सकते हैं।

तय समय से पहले जारी हुआ रिजल्ट

CA इंटर और फाइनल रिजल्ट के लिए दोपहर 2 बजे और फाउंडेशन एग्जाम के रिजल्ट के लिए शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन ICAI ने रिजल्ट तय समय से पहले ही जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। CA फाउंडेशन एग्जाम 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को आयोजित किया गया था। वहीं, CA फाइनल और इंटरमीडिएट एग्जाम 16 मई से 24 मई 2025 के बीच हुए थे।

Advertisment

यह भी जानें...

ICAI ने कहा, 'जिन कैंडिडेट्स ने पहली बार में CA फाइनल का एग्जाम कम से कम 70% मार्क्स के साथ पास किया है, उन्हें डिस्टिंक्शन मिलेगा। ऐसे कैंडिडेट्स के सर्टिफिकेट पर भी यह जानकारी दी जाएगी।'

वहीं जिन कैंडिडेट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 40% मार्क्स और सभी सब्जेक्ट्स में मिलाकर कम से कम 50% मार्क्स मिले हैं, उन्हें इस एग्जाम में क्वालिफाइड माना जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Dying Cadre List: एमपी में इन पदों पर अब नहीं होगी भर्ती, रिटायरमेंट के साथ ही 4500 से ज्यादा पोस्ट भी होंगी खत्म

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

  • ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं।
  • होम पेज पर 'रिजल्ट्स' टैब पर क्लिक करें।
  • एग्जाम का नाम सिलेक्ट करें।
  • अपने क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा भरें।
  • आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट-आऊट अपने पास रखें।

ICAI CA Result 2025: आईसीएआई ने सीए का रिजल्ट किया जारी, फाइनल एग्जाम में राजन काबरा ने किया टॉप, यहां देखें परिणाम

ICAI CA Result 2025

ICAI CA Result 2025: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 6 जुलाई को मई 2025 सत्र के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

icai result ca result 2025 Bhopal CA Topper Nehi Agarwal CA Jaza Junaid AIR 24 CA Inter Topper CA Final Result Shreyansh Mittal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें