Advertisment

CA Result: सीए फाइनल परीक्षा में देशभर से मात्र 18.75% स्टूडेंट्स हुए पास, रायपुर के भी 5 होनहार बने चार्टर्ड अकाउंटेंट

ICAI CA Result 2025: ICAI ने CA मई 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रायपुर के 5 विद्यार्थियों ने फाइनल परीक्षा पास कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। देशभर में राजन काबरा ने टॉप किया। जानें परीक्षा परिणाम, मेरिट और पास प्रतिशत।

author-image
Shashank Kumar
ICAI CA Result May 2025-chhattisgarh raipur toppers Ram Keswani Aditya Singhania

ICAI CA Result May 2025-chhattisgarh raipur toppers Ram Keswani Aditya Singhania

ICAI CA Final Result May 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA May 2025 Exam Result जारी कर दिए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर ने फिर एक बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। रायपुर के पांच छात्रों ने फाइनल परीक्षा पास कर Chartered Accountant (CA) की उपाधि हासिल की है, जिससे राज्य में खुशी की लहर है।

Advertisment

राजन काबरा देशभर में टॉपर, रायपुर के युवाओं ने भी मारी बाजी

[caption id="attachment_853056" align="alignnone" width="1103"]ICAI CA Result May 2025-chhattisgarh raipur toppers Ram Keswani Aditya Singhania ICAI CA Result May 2025 राजन काबरा देशभर में टॉपर[/caption]

इस परीक्षा में जहां देशभर से राजन काबरा ने ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल कर टॉप किया है, वहीं रायपुर से राम केसवानी (Roll No. 180124), आदित्य सिंघानिया (Roll No. 180004), लिपि जैन (Roll No. 180053), बुरहानुद्दीन मुर्तुजा हवेलीवाला (Roll No. 180036) और तनीषा अग्रवाल (Roll No. 179988) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए CA Final Exam पास कर लिया है।

रायपुर के छात्रों ने दिखाया दम

इस साल की मई 2025 CA परीक्षा को कठिनतम प्रयासों में गिना गया। ICAI की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, Group 1 Pass Percentage केवल 22.38%, Group 2 का 26.43% और दोनों ग्रुप को एक साथ पास करने वाले केवल 18.75% ही रहे। इस कठिन परीक्षा में रायपुर के 5 स्टूडेंट्स का एक साथ सफलता पाना (CA Success in Raipur) बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ के युवाओं ने दिखाई काबिलियत

CA बनने के लिए लंबे समय तक कठिन परिश्रम, अनुशासन और धैर्य की आवश्यकता होती है। रायपुर के इन होनहार छात्रों ने यह साबित कर दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। इन छात्रों की सफलता ने छत्तीसगढ़ के युवाओं में एक नई प्रेरणा का संचार किया है।

ICAI ने जारी की मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ

इंस्टीट्यूट (ICAI Official Website) की ओर से जारी मेरिट लिस्ट और रिजल्ट में बताया गया कि इस बार पास प्रतिशत में मामूली गिरावट आई है, लेकिन टॉपर्स ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। ICAI ने अपने पोर्टल पर छात्रों के लिए CA Final May 2025 Rank Holders List, Marksheet Download, और Merit Details उपलब्ध कराई है।

रायपुर ब्रांच ने दी छात्रों को बधाई

ICAI रायपुर ब्रांच के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा की है। साथ ही भविष्य में युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए विशेष सेमिनार और ओरिएंटेशन सेशन्स (CA Coaching Guidance) की भी योजना बनाई गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Sawan Special Train 2025: बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, दुर्ग-पटना के बीच चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन

छत्तीसगढ़ बना प्रतिभा का केंद्र

लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रोफेशनल डिग्रियों (Professional Exams in Chhattisgarh) में छत्तीसगढ़ की भागीदारी बढ़ रही है। CA, UPSC, NEET और JEE जैसी परीक्षाओं में प्रदेश के छात्र अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं।

छात्रों के परिश्रम और पारिवारिक सहयोग ने आज एक नया इतिहास रचा है। रायपुर के इन छात्रों की सफलता उन सभी के लिए प्रेरणा है जो देश के प्रतिष्ठित प्रोफेशनल कोर्स (like CA course) में करियर बनाना चाहते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Snakebite in Monsoon Chhattisgarh: मानसून में सर्पदंश का बढ़ा खतरा! छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी जारी, झाड़-फूंक नहीं.. सबसे पहले करें ये उपाय

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे। 

ICAI CA May 2025 Result CA Final Rank Holders List CA Topper Rajan Kabra CA Result Raipur Students Chartered Accountant Success Story CA Merit List PDF Chhattisgarh CA Pass List ICAI Result May 2025 Download CA Raipur Toppers CA Final Result 2025 CA Rajan Kabra AIR 1 CA Pass Percentage 2025 Chartered Accountant Raipur CA Exam News Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें