Advertisment

Ibrahim Ali Khan-Palak Tiwari Date: PVR से निकलते हुए स्पॉट हुए इब्राहिम-पलक, यूजर्स ने किया ट्रोल

हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को मुंबई के जुहू PVR से निकलते हुए पलक तिवारी के साथ स्पॉट किया गया। दोनों ने साथ ही फिल्म बार्बी देखी।

author-image
Bansal News
Ibrahim Ali Khan-Palak Tiwari Date: PVR से निकलते हुए स्पॉट हुए इब्राहिम-पलक, यूजर्स ने किया ट्रोल

Ibrahim Ali Khan-Palak Tiwari Date: बॉलीवुड में फिल्म के अलावा एक्टर-एक्टर्स सुर्खियों में रहते ही है हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को मुंबई के जुहू PVR से निकलते हुए पलक तिवारी के साथ स्पॉट किया गया। दोनों ने साथ ही फिल्म बार्बी देखी।

Advertisment

पैपराजी के सामने क्या बोले इब्राहिम

यहां पर इब्राहिम अली खान किसी से फोन पर बात कर रहे थे। उस दौरान उनके हाथ में पलक का जैकेट भी था।  यहां पर कैमरे के पास में आने पर इब्राहिम कह रहे हैं- आ जाओ, आ जाओ, मीडिया भी है यहां पे जो मेरे मुंह में घुस गए हैं। एकदम मुंह में घुस गए हैं। हां चलो..

पैपराजी इब्राहिम से पूछते हैं कि आप कैसे हैं ? इब्राहिम इस बात का कोई जवाब नहीं देते हैं। थोड़ी देर बाद वो कहते हैं- थैंक यू, थैंक यू..

https://twitter.com/i/status/1683049359590690816

यूजर्स ने किया ट्रोल

इस प्रकार से वीडियो सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर इब्राहिम अली को ट्रोल किया जा रहा है इस पर वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- घमंडी नेपो किड! जब आपकी फिल्म रिलीज होगी तब आप मीडिया में आने के लिए कोई भी ड्रामा करने को तैयार हो जाएंगे। एक यूजर ने लिखा- ये ऐटिट्यूड तो ऐसे दिखा रहे हैं जैसे इनके पास बहुत पैसे हैं। अगर इनके पेरेंट्स स्टार नहीं होते, तो इनकी क्या पहचान होती ?

Advertisment

entertainment relationship Ibrahim ali khan Palak Tiwari Date:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें