Advertisment

IBPS SO Recruitment 2023: IBPS SO के 1400 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

IBPS SO के 1400 से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं, ईच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइ https://ibps.in/ लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Bansal news
IBPS SO Recruitment 2023: IBPS SO के 1400 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

IBPS SO Recruitment 2023: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने भारत में सभी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए SO के पदों पर भर्ती के तहत आईटी ऑफिसर (IT), एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO), राज्यभाषा अधिकारी तथा अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है।

Advertisment

ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ईच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइ https://ibps.in/ लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

जानकारी के अनुसार कुल 1402 पदों पर भर्ती होने वाली है।

भर्ती का विवरण

पद का नाम-

1. आईटी ऑफिसर(IT Officer); इसमें कुल पदों के संख्या 120 है। इस पद की भर्ती के लिए जरुरी B.tec (CS/IT/ECE) या ECE/CS/IT में पीजी डिग्री या स्नातक और डीओईएसीसी ‘बी’ स्तर की डिग्री होना जरुरी है।

2. एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO): इसमें कुल पदों की संख्या 500 है और भर्ती  के लिए कृषि या समकक्ष विषय में स्नातक की डिग्री होना जरुरी है।

Advertisment

3. राजभाषा अधिकारी: कुल पदों की संख्या 41 है तो वहीं इसमें आवेदन करने के लिए जरुरी योग्यता हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी विषय या संस्कृत में मास्टर डिग्री के साथ डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी है।

4. लॉ ऑफिसर: इसमें कुल 10 पदों की संख्या है। इस पद पर आवेदन करने के लिए कानून में स्नातक की डिग्री और बार काउंसिल में नामांकित होना जरुरी है।

5. एचआर/पर्सनल ऑफिसर: कुल पदों की संख्या 31 है। इस पद पर भर्ती के लिए जरुरी योग्यता मास्टर डिग्री / पर्सनल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री / इंडस्ट्रियल रिलेशन/एच.आर./एचआरडी/सोशल वर्क/लेबर लॉ है।

Advertisment

6. मार्केटिंग ऑफिसर (MO): पदों की संख्या 700 है। इसके लिए जरुरी योग्यता MA/MBA/PHD/PGDBA/PGDBM/PGPM/PGDM है।

यहां करें आवेदन

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी MTS और हवालदार के पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

उम्र सीमा

स्पेशलिस्ट ऑफिस के पद के लिए आवेदन करने वाले लोगों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष राखी गयी है। इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: UPSC Mains Date 2023: यूपीएससी मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी हुआ, यहां देखें पूरा शेड्यूल

आवेदन की तिथि

IBPS SO भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 01/08/2023 से 21/08/2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फ़ीस

IBPS SO पदों पर निकले भर्ती में आवेदन करने के लिए General/OBC/ईडब्ल्यूए के लिए 850/- रुपये लगेंगे तो वहीं SC/ST/दिव्यांग के लिए आवेदन फ़ीस 175/- रुपये होंगे।

परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक से होगा।

आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप IBPS SO Recruitment 2023 के लिए योग्य हैं, और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले IBPS SO भर्ती अधिसूचना जरुर पढ़ें

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in विजिट करें
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास रखें।
  • उम्मीदवार नीचे दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
    इसके बाद पेज खुलने पर “Apply Online Form Common Recruitment Process Under CRP-SPL-X III” क्लिक करें तथा मांगी गई जानकारी दें।

ये भी पढ़ें:

CG IAS Transfer: 3 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव, IFS अफसर को बड़ी जिम्मेदारी

Delhi News: रोहिणी आयोग ने राष्ट्रपति को सौंपी अपनी रिपोर्ट, इन मुद्दों पर तैयार की गई रिपोर्ट

Black Lemon Benefits: क्या आपने किया है काले नींबू से बनी सेहतमंद चाय का सेवन, ऐसे करें चंद मिनटों में तैयार

MP Weather Forcast: करवट लेता मौसम, एमपी में कैसा रहेगा अगले 24 घंटों का हाल

Sports News: भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच का बयान,एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में रणनीतिक बदलाव जारी रखेंगे

IBPS SO Recruitment 2023, Government Job, Government Job 2023, IBPS SO Recruitment

Government Job ibps so recruitment process Government Job 2023 IBPS SO Recruitment 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें