Advertisment

IBPS RRB Recruitment: IBPS ने 13,294 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई, 28 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई।

IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में 13,294 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 सितंबर 2025 कर दी है। क्लर्क और ऑफिसर पदों के लिए अभी आवेदन करें। भर्ती प्रक्रिया, पदों की संख्या, आयु सीमा, और वेतन की पूरी जानकारी यहाँ देखें।

author-image
Bansal news
IBPS RRB Recruitment: IBPS ने 13,294 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई, 28 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई।

हाइलाइट्स

  • आवेदन की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2025 तक बढ़ी।
  • 13,294 पदों के लिए खुली हैं वैकेंसी।
  • सैलरी: 19,900 से 37,442 रुपए प्रति माह।
Advertisment

IBPS RRB Recruitment 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क और ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार '28 सितंबर 2025' तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 थी, जिसे बढ़ाकर '28 सितंबर' कर दिया गया है। इसके साथ ही, पदों की संख्या भी बढ़कर '13,294' हो गई है, जिनमें ऑफिस असिस्टेंट (clerk), ऑफिसर स्केल-I और अन्य तकनीकी और प्रशासनिक पद शामिल हैं।

कौन से पदों पर कितनी वैकेंसी?

पद का नामपदों की संख्या
ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क)8022
ऑफिसर स्केल-I3928
ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर)1142
आईटी ऑफिसर स्केल-II87
सीए ऑफिसर स्केल-II69
लॉ ऑफिसर स्केल-II / ऑफिसर स्केल-III250
ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II16
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II15
एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II50

उम्मीदवारों के लिए जरूरी योग्यता

  • संबंधित पदों के लिए 'ग्रेजुएशन' डिग्री अनिवार्य।
  • कुछ विशेष पदों पर अनुभव की भी आवश्यकता।
Advertisment

आयु सीमा

पद का नामआयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क)18 - 28 वर्ष
ऑफिसर स्केल-I18 - 30 वर्ष
ऑफिसर स्केल-II21 - 32 वर्ष
ऑफिसर स्केल-III21 - 40 वर्ष

ये भी पढ़ें:Air India Express Hijack: क्या हाईजैक होने वाली थी वाराणसी बेंगलुरु Flight! कैप्टन ने नहीं खोला Cockpit का दरवाजा

कैसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन?

क्लर्क और ऑफिसर पदों के लिए प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा होगी। साथ ही कुछ पदों के लिए इंटरव्यू भी आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

आवेदन के लिए कितनी फीस लगेगी?

सामान्य, OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹850 है। वही SC/ST/Differently Abled उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹175 है।

publive-image

चयनित उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी?

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को ₹19,900 से ₹37,442 प्रति माह तक वेतन मिलेगा, साथ ही अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।

उम्मीदवार कैसे करें आवेदन?

आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर 'रजिस्ट्रेशन' करना होगा, फिर आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदन पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को एक प्रिंटआउट लेना चाहिए।

Advertisment

IBPS की तरफ से यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी बैंकों में काम करने के इच्छुक हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि आवेदन की तिथि में और कोई वृद्धि नहीं होगी।

ये भी पढ़े:I Love Muhammad Poster Controversy: आई लव मोहम्मद पोस्टर पर यूपी-उत्तराखंड में बवाल, 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Bank Jobs 2025 BPS RRB Recruitment 2025 IBPS RRB Vacancy IBPS Clerk Jobs IBPS Officer Recruitment Government Bank Jobs RRB Application Date Extended IBPS Exam Regional Rural Banks Recruitment Job Opportunities in Banking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें