Advertisment

IBPS RRB Exam 2025: ऑफिसर स्केल 1 प्री एग्जाम ट्रेनिंग लिंक एक्टिव, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS RRB Exam 2025: IBPS RRB Exam 2025 के लिए ऑफिसर स्केल 1 प्री एग्जाम ट्रेनिंग लिंक जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 तक ibps.in पर जाकर IBPS RRB PET Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रेनिंग ले सकते हैं।

author-image
Shaurya Verma
IBPS RRB Exam 2025: ऑफिसर स्केल 1 प्री एग्जाम ट्रेनिंग लिंक एक्टिव, ऐसे करें डाउनलोड

हाइलाइट्स

  • IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 प्री एग्जाम लिंक एक्टिव
  • उम्मीदवार 15 नवंबर तक PET एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
  • इस भर्ती से 13271 पदों पर होंगी नियुक्तियां
Advertisment

IBPS RRB Exam 2025:  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) यानी IBPS की ओर से IBPS RRB 14 Office Scale 1 Pre Exam Training 2025 का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। जो उम्मीदवार IBPS RRB Exam 2025 में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से IBPS RRB PET Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। यह लिंक 15 नवंबर 2025 तक एक्टिव रहेगा।

IBPS RRB Office Scale 1 Pre Exam Training 2025 लिंक एक्टिव

IBPS ने आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए प्री एग्जाम ट्रेनिंग लिंक जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अब लॉगिन डिटेल (Registration Number और Password) दर्ज करके Pre Exam Training से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह ट्रेनिंग अभ्यर्थियों को परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार की समझ देने के लिए आयोजित की जाती है।

इस लिंक के एक्टिव रहने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते लिंक ओपन कर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लें।

Advertisment

IBPS RRB Office Scale 1 Pre Exam 2025: एग्जाम पैटर्न

IBPS RRB Officer Scale 1 Pre Exam 2025 में कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। परीक्षा में दो सेक्शन होंगे:

  1. रीजनिंग (Reasoning): 40 प्रश्न

  2. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude): 40 प्रश्न

हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए कुल 45 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

Advertisment

IBPS RRB PET Admit Card 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से अपना IBPS PET Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

सबसे पहले ibps.in पर जाएं।

होमपेज पर “IBPS RRB Officer Scale 1 Pre Exam Training” लिंक पर क्लिक करें।

अब नया पेज ओपन होगा जहां आपको Registration Number, Password और Captcha Code दर्ज करना होगा।

Advertisment

लॉग इन करने के बाद आपका Pre Exam Training Admit Card 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें।

IBPS RRB Exam 2025 Dates: कब होंगे एग्जाम?

IBPS की ओर से जारी ब्रोशर के अनुसार, IBPS RRB Pre Exam 2025 का आयोजन नवंबर या दिसंबर 2025 में किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।

जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे, वे IBPS RRB Mains Exam 2025 में शामिल हो सकेंगे। मेंस परीक्षा दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

IBPS RRB Recruitment 2025: 13271 पदों पर होगी भर्ती

इस वर्ष IBPS RRB 14th Recruitment 2025 के माध्यम से कुल 13271 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें ऑफिसर स्केल 1, ऑफिसर स्केल 2, ऑफिसर स्केल 3 और ऑफिस असिस्टेंट (Clerk) के पद शामिल हैं।

उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और परिणाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए IBPS की ऑफिशियल वेबसाइटibps.in पर विजिट कर सकते हैं।

SBI PO Mains Result 2025: SBI पीओ मेन्स रिजल्ट जारी, Psychometric Test के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार, यहां देखें लिंक

sbi-po-mains-result-2025-pdf-download-merit-list-psychometric-test hindi news zxc

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने SBI PO Mains Result 2025 को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया है। एसबीआई ने 6 नवंबर 2025 को यह परिणाम घोषित किया, जिसके तहत उम्मीदवारों को Phase III (Psychometric Test) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ibps rrb admit card IBPS RRB Exam 2025: IBPS RRB Officer Scale 1 IBPS RRB PET Admit Card 2025 IBPS RRB Pre Exam Training Link IBPS RRB 14th Exam 2025 IBPS Pre Exam Training 2025 IBPS RRB Recruitment 2025 ibps.in PET Download IBPS RRB Notification 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें