Advertisment

IBPS Revised Calendar 2025: आईबीपीएस ने सत्र 2025-26 के लिए रिवाइज्ड कैलेंडर किया जारी, अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी IBPS ने सत्र 2025-26 के लिए रिवाइज्ड कैलेंडर जारी कर दिया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
IBPS Revised Calendar 2025

IBPS Revised Calendar 2025: अगर आप बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) ने 2025-26 सत्र के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें PO, Clerk, SO और RRB पदों की नई परीक्षाएं की तिथियां शामिल की गई हैं।

Advertisment

उम्मीदवार अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर यह रिवाइज्ड कैलेंडर PDF फॉर्मेट में देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ IBPS ने आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और लाइव फोटो वेरिफिकेशन से जुड़े दिशा-निर्देश भी साझा किए हैं।

IBPS Revised Calendar 2025: किन परीक्षाओं का शेड्यूल बदला गया है?

संशोधित परीक्षा कैलेंडर में निम्न पदों के लिए नई तारीखें दी गई हैं:

  • PO/MT (Probationary Officer/Management Trainee)
  • SO (Specialist Officer)
  • Clerk (Customer Service Associate)
  • RRB Officer Scale-I, II, III और Office Assistant

IBPS Revised Exam Dates 2025 (नई तिथियां)

पद का नामप्रारंभिक परीक्षा तिथिमुख्य परीक्षा तिथि
PO/MT17, 23, 24 अगस्त 202512 अक्टूबर 2025
Clerk4, 5, 11 अक्टूबर 202529 नवंबर 2025
SO30 अगस्त 20259 नवंबर 2025
Advertisment

आवेदन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

IBPS की किसी भी परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • अंगूठे का निशान
  • हाथ से लिखा हुआ घोषणा पत्र (Declaration)
  • लाइव फोटो (मोबाइल या वेबकैम से खींची गई)

ध्यान दें: इन सभी दस्तावेजों के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एक बार रजिस्ट्रेशन करने पर वह सभी CRP परीक्षाओं के लिए मान्य रहेगा।

Advertisment

IBPS Revised Calendar 2025 डाउनलोड कैसे करें?

  1. सबसे पहले ibps.in पर जाएं
  2. होमपेज पर "Revised Exam Calendar 2025-26" के लिंक पर क्लिक करें
  3. PDF फॉर्म में शेड्यूल खुलेगा – उसे डाउनलोड या प्रिंट करें

Agniveer GD Admit Card 2025: भारतीय सेना में ऐसे होगा अग्नीवीरों का चयन, जीडी एडमिट कार्ड जारी

Indian Army Agniveer GD Admit Card 2025

Agniveer GD Admit Card 2025: भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत जनरल ड्यूटी (जीडी) को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
IBPS Revised Exam Calendar 2025 IBPS Revised Exam Calendar 202526 IBPS PO EXAM 2025 date IBPS MT EXAM 2025 DATE ibps so exam 2025 date ibps Clerk exam 2025 date ibps rrb exam 2025 date आईबीपीएस रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर 2025-26 आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2025 डेट आईबीपीएस एसओ परीक्षा 2025 डेट आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2025 डेट आईबीपीएस सरकारी नौकरी 2025 बैंक भर्ती परीक्षा 2025 IBPS PO Exam Date 2025 IBPS Clerk New Schedule IBPS SO Revised Calendar IBPS Exam Dates 2025 PDF बैंक भर्ती परीक्षा 2025 डेट IBPS 2025 रिवाइज्ड कैलेंडर IBPS PO Mains Date IBPS Clerk Prelims Date IBPS SO Mains Exam 2025 ibps.in revised calendar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें