नई दिल्ली। विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों IBPS PO Notification 2021 में तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए खुशखबरी है। आईबीपीओ पीओ एग्जाम 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों के कुल 4135 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
आज जारी हुआ नॉटिफिकेशन
संस्थान ने मंगलवार यानि 19 अक्टूबर 2021 को जारी किए भर्ती के विज्ञापन CRP PO/MT-XI 2022-23 में बताया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी सरकारी बैंकों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। इसके लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवार 20 अक्टूबर से 10 नवंबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इन्हीं तिथियों में आपको निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भरना पड़ेगा। ऑनलाइन माध्यमों से इसका भुगतान किया जा सकेगा।
अंतिम तिथि 27 अक्टूबर
देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में IBPS Clerk 2021 के अंतर्गत क्लर्क के 7855 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्व से ही चल रही है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने 7 हजार के अधिक क्लर्क पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 तय की है। इसके लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी और उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार होना जरूरी है। अगर इस संबंध में और डिटेल चाहते हैं तो इसके लिए IBPS क्लर्क भर्ती 2021 नोटिफिकेशन इस लिंक पर क्लिक किया जा सकता है।