IBPS Clerk Mains Exam 2025 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 1 अप्रैल 2025 को IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर देख सकते हैं।
इसके साथ ही स्कोरकार्ड भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि परिणाम और स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 30 अप्रैल 2025 तक ही सक्रिय रहेगा। इसलिए, इस अवधि के भीतर अभ्यर्थियों को अपने नतीजे डाउनलोड कर लेने चाहिए।
IBPS Clerk Mains Exam 2025 Result: कैसे करें चेक?
अगर आप अपना परिणाम देखना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “Result Status of Online Mains Examination for CRP-CSA-XIV” लिंक पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
- दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- भविष्य के लिए इसे डाउनलोड और सेव कर लें।
IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 कब हुई थी?
IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग एबिलिटी, कंप्यूटर नॉलेज जैसे विषयों से सवाल पूछे गए थे। अब नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और परीक्षार्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025: कल जारी होंगे एडमिट कार्ड
इसी महीने आयोजित होने वाली SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 2 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर जरूरी डिटेल्स भरकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी साथ ले जाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IBPS और SBI की आधिकारिक वेबसाइटों पर विजिट कर सकते हैं।
BHU Junior Clerk Recruitment: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जूनियर क्लर्क के लिए निकली भर्ती, इस दिन तक करें अप्लाई
BHU Junior Clerk Recruitment: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने ग्रुप C के तहत जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल 2025 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..