IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने हाल ही में सरकारी भर्ती के लिए के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत 660 ACIO, JIO,SA के पदों को भरा जाएगा.
इक्छुक उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आगामी 4 अप्रैल 2024 से 06 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
ACIO-I/Exe: 80 पद
ACIO-II/Exe: 136 पद
JIO-I/Exe: 120 पद
JIO-II/Exe: 170 पद
एसए/एक्सई: 100 पद
JIO-II/Tech: 08 पद
एसीआईओ-II/सिविल कार्य: 03 पद
JIO-I/MT: 22 पद
हलवाई-सह-कुक: 10 पद
केयरटेकर: 05 पद
पीए: 05 पद
प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर: 01 पद
पदों की जानकारी
इस भर्ती के अंतर्गत 968 जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी.
ACIO-I/Exe- बैचलर डिग्री, सिक्योरिटी या इंटेलिजेंस में दो साल का अनुभव।
ACIO-II/Exe- बैचलर डिग्री, सिक्योरिटी या इंटेलिजेंस में दो साल का अनुभव।
JIO-I/Exe 10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ इंटेलिजेंस कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस
JIO-II/Tech- संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/बैचलर डिग्री
एसए/एक्सई- 10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस
एसीआईओ-।।/सिविल- बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर की डिग्री।
JIO-I/MT- 10वीं के साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, 1 साल का ड्राइविंग अनुभव।
हलवाई-सह-कुक- 10वीं पास के साथ कैटरिंग डिप्लोमा/सर्टिफिकेट, सरकारी विभाग या उपक्रम में 2 साल का अनुभव
पीए-2वीं पास होना जरूरी है। लेवल 4-10 साल का अनुभव
आयुसीमा (Age Limit)
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 साल से लेकर 27 साल होना जरुरी है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
2024 में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में शामिल होने के लिए, आपको एक लिखित परीक्षा, इंटरव्यू पास करना होगा और अपने दस्तावेज़ दिखाने होंगे। आपके अंकों के आधार पर आपको नौकरी दी जाएगी। सभी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in को अवश्य देखें। किसी अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करें.
वेतन (Salary)
जो व्यक्ति इंटेलिजेंस ब्यूरो की नौकरी के लिए चुना जाएगा उसे उसकी नौकरी के आधार पर वेतन मिलेगा। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि उन्हें कितना पैसा मिलेगा तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन फॉर्म को विधिवत भरकर संबधित डॉक्यूमेंट्स के साथ निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 को भेजना होगा.