Advertisment

IB चीफ ने ली अधिकारियों की बैठक, सुकमा में की नक्सल मामलों की समीक्षा

IB चीफ ने ली अधिकारियों की बैठक, सुकमा में की नक्सल मामलों की समीक्षा, IB chief takes officers' meeting, reviews cases

author-image
Bansal News
IB चीफ ने ली अधिकारियों की बैठक, सुकमा में की नक्सल मामलों की समीक्षा

IB chief takes meeting

जगदलपुर। बढ़ती नक्सली घटनाओं को लेकर मंगलवार को आईबी चीफ ने सुकमा पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली। बता दें कि इस बैठक में नक्सली घटनाओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए हैं, लेकिन अब तक इन निर्णयों का खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि आईबी चीफ तपन डेका छत्तीसगढ़ डीजीपी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अफसरों के साथ बस्तर पहुंचे। यहां सुकमा और बीजापुर जाकर नक्सल मामलों की समीक्षा की। माओवादियों के खिलाफ रणनीति की समीक्षा भी की।

Advertisment

Sukma meeting

सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजी अशोक जुनेजा, बस्तर रेंज के आईजी सुंदर राज पी भी बैठक में शामिल हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की बदली रणनीति को लेकर बैठक में बड़े फैसले हो सकते हैं। आईबी चीफ और उनके साथ आई अधिकारियों की टीम सुकमा में बैठक समाप्त होने के बाद वापस रायपुर के लिए हुए रवाना हुई है। बस्तर रेंज आईजी भी बैठक के बाद जगदलपुर लौटे हैं।

सीएम ने कहा था - जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

बता दें कि कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़े नक्सली हमले DRG के तीन अफसरों की मौत हो जाने सूचना दी गई थी। कुंदेड़-जगरगुंडा के बीच हुई इस मुठभेड़ में सर्च टीम ने घटनास्थल से बैरल ग्रेनेड लांचर भी बरामद किया था। वहीं कुछ दिन पहले सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए थी। उस वक्त सीएम भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख जताया था और कहा था कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़े नक्सली हमले DRG के तीन अफसरों की मौत होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख जताया है और कहा था कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

Chhattisgarh Bastar DGP Bijapur CRPF Sukma jagdalpur maoists DG Ashok Juneja IB Chief Tapan Deka IB chief took meeting IB chief took meeting of officers IG Bastar Range Sundar Raj P meeting in Sukma Naxalite incidents review of naxal cases review of naxal cases in Sukma Strategy Review
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें