Advertisment

IB ACIO recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में एसीआईओ 2 के पदों पर बंपर भर्ती, 19 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

IB ACIO recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में एसीआई को पदों पर बंपर भर्ती निकलने जा रही है। 19 जुलाई कि भर्ती की अधिसूचना जारी की जाएगी।

author-image
Vishalakshi Panthi
IB ACIO Recruitment 2025

IB ACIO recruitment 2025: अगर आप इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की ओर से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियां की जा रही हैं।

Advertisment

आवेदन की तारीखें (Application Date)

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार www.mha.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

कुल रिक्त पद (Total Vacancies)

इस भर्ती के जरिए कुल 3717 पदों पर नियुक्ति की जाएगी:

  • अनारक्षित (UR): 1537 पद
  • ओबीसी: 946 पद
  • ईडब्ल्यूएस: 442 पद
  • एससी: 566 पद
  • एसटी: 226 पद

योग्यता और आयु सीमा (Eligibility Criteria)

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) किया हो।
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष
    (आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।)
Advertisment

नोट: पात्रता से जुड़ी पूरी जानकारी 19 जुलाई को जारी होने वाले विस्तृत नोटिफिकेशन में मिलेगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹650
  • एससी, एसटी, पीएच वर्ग: ₹550
    शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों को चयन के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा:

  1. टियर-1 परीक्षा
  2. टियर-2 परीक्षा
  3. टियर-3 (इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट)

हर चरण में क्वालिफाई करना जरूरी होगा। सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, और उसमें चयनित उम्मीदवारों को ही नियुक्ति दी जाएगी।

Advertisment

IAF Airmen Recruitment 2025: 12वीं पास के लिए वायुसेना में शामिल होने का बड़ा मौका, एयरमैन के पदों पर निकली भर्ती

IAF Airmen Recruitment 2025

IAF Airmen Recruitment 2025: अगर आपका सपना भारतीय वायुसेना में शामिल होने का है, तो यह खबर आपके लिए है। इंडियन एयरफोर्स ने ग्रुप Y (एयरमैन 02/2026 बैच) के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

IB ACIO 2025 ib acio 2025 notification ib acio 2025 apply date ib acio 2025 form date ib acio notification mha ib acio notification mha ib acio recruitment 2025 IB Recruitment 2025 ACIO-II Executive Vacancy 3717 Intelligence Bureau Jobs MHA Recruitment 2025 Assistant Central Intelligence Officer IB ACIO Apply Online IB ACIO Eligibility Criteria IB ACIO Salary Structure Last Date for IB ACIO 2025 Graduation Govt Jobs 2025 IB ACIO Age Limit Official IB Recruitment Website
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें