Advertisment

IB ACIO Recruitment 2020-21: IB में नैकरी के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्द करें आवेदन

IB ACIO Recruitment 2020-21: IB में नैकरी के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्द करें आवेदन

author-image
News Bansal
IB ACIO Recruitment 2020-21: IB  में नैकरी के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्द करें आवेदन

IB ACIO Recruitment 2020-21: इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का अच्छा अवसर मिलने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीर इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड- 2/एग्जीक्यूटिव के 2000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आज यानी 9 दिसंबर को इस पोस्ट पर आवेदन करने की आखिरी तारीख है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई करना था। हालांकि इसके लिए आवेदन 19 दिसंबर 2020 से शुरू कर दिए गए थे। जिसकी आखिरी तारिख 9 जनवरी 2021 थी। जो भी इच्छुक उमीदवार हैं जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे जल्द आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा ( Education Qualification and age limit )

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्याल से स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही स्नातक के आखिरी साल या सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया ( Selection Process )

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना के माध्यम से परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisment

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in पर लॉगइन करें।
- इसके बाद होमपेज पर What's New सेक्शन में एसीआईओ रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा।
- यहां उम्मीदवारों को दिए गए लिंक को कॉपी करके नए टैब पर पेस्ट करना होगा।
- इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन से संबंधित निर्देशों को पढ़ें और अपनी सहमति देकर साइन अप/रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा। यहां अपनी पर्सनल डिटेल्स भर कर सबमिट करें।
- अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब पिछले पेज पर वापस आएं।
- इसके बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Appointed Ministry of Home Affairs mha central government job ib IB ACIO Recruitment 2020 Application Date IB ACIO Recruitment 2020-21: IB ACIO Recruitment Notification 2020 Intelligence Bureau
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें