रायपुर IAS TRANSFER: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा 3 जनवरी की देर रात को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की थी।
लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा विधायकों को तबादलों की राजनीति से बचने की सलाह दी है.
पीएम मोदी ने राजस्थान दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय में हुई संगठन की बैठक में विधयाकों को नसीहत दी तबादलों की सिफारिश से बचना चाहिए.
संबंधित खबर:
पीएम मोदी ने कही ये बात
राजस्थान के जयपुर में भाजपा विधायकों की बैठक में पीएम ने छत्तीसगढ़ में होने वाले तबादलों को लेकर कहा कि ” आप अधिकारियों से अच्छा व्यवहार करें.
उन्होंने कहा कि “हमें अभी अच्छा व्यवहार न करने की एक-दो शिकायतें मिली हैं. याद रहे कि आगे से ऐसा न हो”.
पीएम मोदी ने भैरोंसिंह शेखावत और अपना उदाहरण दिया कि शेखावत और वो कभी बी तबादलो की सियासत में नहीं पड़े”.
संबंधित खबर:
करीब 1 महीने बाद थी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के एक महीने बाद ये बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (IAS TRANSFER) की गई है।
इस नए आदेश में 88 आईएएस अफसरों (रायपुर IAS TRANSFER) के साथ एक आईपीएस अफसर को नई जिम्मेदारी सौपी गई थी।
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 19 जिलों में नए कलेक्टर (रायपुर IAS TRANSFER) नियुक्त किए हैं। अब गौरव सिंह राजधानी रायपुर के कलेक्टर होंगे।
लिस्ट के मुताबिक विपिन मांझी नारायणपुर के नए कलेक्टर होंगे। कांकेर के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह होंगे। रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे को अब छग राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव बना दिया गया था।
अनुराग पांडेय बीजापुर कलेक्टर बनाए गए, वहीं भोसकर विलास संदिपान सरगुजा कलेक्टर होंगे। रणबीर शर्मा बेमेतरा के नए कलेक्टर होंगे। वहीं दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को सचिव,लोक सेवा आयोग में पदस्थ किया गया था।