Advertisment

MP में IAS अफसरों के तबादले: सुदाम‌ खाड़े कमिश्नर जनसंपर्क, ‌ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर बदले

IAS Transfer In MP: एमपी में 14 IAS अफसरों के तबादले: सुदाम खाड़े बने जनसंपर्क कमिश्नर, ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर बदले

author-image
Rohit Sahu
MP में IAS अफसरों के तबादले: सुदाम‌ खाड़े कमिश्नर जनसंपर्क, ‌ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर बदले

IAS Transfer In MP: मध्य प्रदेश शासन ने गुरुवार को  बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश के 14 IAS अफसरों के तबादले का आर्डर जारी किया है. IAS अफसर सुदाम खाड़े को जनसंपर्क कमिशनर बनाया गया है. वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के दो अधिकारियों विनोद कुमार और जे एन कंसोटिया को मंत्रालय से बाहर पदस्थ किया है. विनोद कुमार महानिदेशक प्रशासन अकादमी को अब संचालक TRI और जेएन कंसोटिया अपर मुख्य सचिव वन विभाग को महानिदेशक प्रशासन अकादमी भोपाल में पदस्थ किया गया है.

Advertisment

इन विभागों में हुए तबादले

सुदाम खाड़े को जनसंपर्क कार्यालय भोपाल में कमिशनर बनाया गया है. अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अशोक वर्णवाल अपर मुख्य सचिव वन विभाग बनाए गए हैं. रश्मि अरुण शमी प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति बनाया गया है.

publive-image

एम सेल्वेंद्रन पंजीयन महा निरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक को सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग और पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक बनाया गया है. संजय गोयल सचिव मध्य प्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा कौशल विकास को स्कूल शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है.

IAs transferred

श्री रघुराज एम मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर को मध्य प्रदेश तकनीकी शिक्षा कौशल विकास और रोजगार विभाग का सचिव बनाया गया है. बाबू सिंह जामोद को आयुक्त शहडोल संभाग अब रीवा संभाग के साथ-साथ शहडोल संभाग का भी अतिरिक्त प्रभार देखेंगे.

Advertisment

publive-image

स्वतंत्र कुमार सिंह आयुक्त वाणिज्य कर और श्रम आयुक्त इंदौर को संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत बनाया गया है. कृष्ण गोपाल तिवारी सचिव जल संसाधन विभाग को नर्मदापुरम संभाग का आयुक्त बनाया गया है.
मनोज खत्री संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आयुक्त ग्वालियर संभाग बनाया गया है. धनराज एस संचालक राज्य शिक्षा केंद्र को आयुक्त वाणिज्य कर और श्रम आयुक्त इंदौर बनाया गया है. हरजिंदर सिंह अपर सचिव पशुपालन को संचालक राज्य शिक्षा केंद्र और अपर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग बनाया गया है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें