नई दिल्ली। टीना डाबी जो UPSC-2015 की टॉपर रही थीं वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी हैं। वह 28 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करने वाली हैं। उन्होंने अपने पति के तौर पर राजस्थान के IAS प्रदीप गवांडे का चयन किया है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली टीना डाबी ने अपने नए साथी के साथ बहुत सी तस्वीरें सांझा की हैं। गवांडे अभी राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। गौर करें कि बीते साल टीना डाबी का IAS अधिकारी अतहर आमिर से तलाक हो गया था।
प्रदीप गवांडे के साथ IAS टीना डाबी ने एक फोटो किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’। इसके बाद उनके शादी करने की चर्चाएं शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि डाबी और गवांडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इससे पहले 2018 में अपने ही बैच के IAS अधिकारी अतहर आमिर से टीना डाबी ने शादी की थी। हालांकि, टीना और अतहर अगस्त 2021 एक दूसरे तलाक लेकर अलग हो गए थे।