Advertisment

IAS Tina Dabi Pregnant: जल्द ही मां बनने वाली जैसलमेर कलेक्टर डाबी, 20 अप्रैल को की थी दूसरी शादी

आईएएस टीना डाबी के नन्हे मेहमान की जल्द खुशियां गूंजने वाली है। टीना डाबी मां बनने वाली है इसे लेकर उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर मैटरनिटी लीव मांगी है।

author-image
Bansal News
IAS Tina Dabi Pregnant: जल्द ही मां बनने वाली जैसलमेर कलेक्टर डाबी, 20 अप्रैल को की थी दूसरी शादी

IAS Tina Dabi Pregnant: हर वक्त सुर्खियों में रहने वाली जैसलमेर कलेक्टर और आईएएस टीना डाबी के नन्हे मेहमान की जल्द खुशियां गूंजने वाली है। टीना डाबी मां बनने वाली है इसे लेकर उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर मैटरनिटी लीव मांगी है। बताया जा रहा है कि, कई दिन से असहज महसूस करने के बाद भी  टीना डाबी अपनी जिम्मेदारियां अच्छे तरीके से निभा रही हैं।

Advertisment

2022 में की थी दूसरी शादी

आपको बताते चलें, आईएएस टीना डाबी ने 20 अप्रैल 2022 को आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी की थी। जहां पर शादी के एक साल बाद उनके घर नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली है। माना जा रहा है कि, जैसलमेर को जल्द ही कोई नया कलेक्टर मिलेगा। टीना डाबी का अब तक का कार्यकाल काफी सरहानीय रहा है। बता दें कि, इससे पहले टीना ने IAS अतहर आमिर खान से शादी की थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था।

पुत्र होने का मिला था आर्शीवाद

आपको बताते चलें, बीते दिनों पाक विस्थापित हिन्दुओं के अतिक्रमण हटाने और उसके बाद टीना डाबी द्वारा उन्हें आशियाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी। इसके बाद टीना जब विस्थापितों से मिलने गईं थीं तो वहां मौजूद एक वृद्ध महिला ने खुश होकर उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद दिया था। इस पर टीना ने हंसते हुए इतना ही कहा, लड़के की जगह लड़की होगी तो भी चलेगा। आपको  बता दें कि, हाल ही में टीना डाबी की बहन आईएएस रिया डाबी भी शादी कर चुकी हैं। उन्होंने आईपीएस मनीष कुमार के साथ अप्रैल महीने में शादी की है।

पढ़ें ये खबर भी-

World Cup 2023 Stadiums Upgrade: ईडन गार्डन्स से लेकर अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम होगें अपग्रेड, जानें BCCI की ये तैयारी

Advertisment

Sachin Pilot Deputy CM: अब राजस्थान में कांग्रेस हाईकमान की ये तैयारी, कैसे खत्म होगी गहलोत-पायलट के बीच दूरियां

Tamil Nadu Governor RN Ravi: मंत्री बालाजी की बर्खास्ती पर बवाल, अटार्नी जनरल की सलाह पर फैसला अब

Badrinath Highway: 17 घंटे बाद खुला बद्रीनाथ हाईवे, फंसे थे सैंकड़ों श्रद्धालुओं

Advertisment
collector tina dabi collector tina dabi pregnant ias tina dabi pregnant jaisalmer collector tina dabi tina dabi pregnant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें