IAS Success Story: इंसान को जिंदगी में सफल होने के लिए अपने रास्ते खुद बनाने पड़ते हैं। उस मंजिल तक पहुंचने के लिए कितना भी कठिन क्यों न हो, मजबूत इच्छाशक्ति के साथ अपने लक्ष्य को तय करते रहना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसी घटना कुली की यूपीएससी परीक्षा पास करने की दास्तां हर यूपीएससी उम्मीदवार को प्रेरित कर सकती है।
श्रीनाथ की सक्सेस स्टोरी
केरल के एर्नाकुलम में रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुली श्रीनाथ ने अपनी बेटी का जीवन संवारने के लिए अपनी पूरी जिंदगी बदल दी। इस दौरान सफर में जितनी भी मुसीबतें आईं, वह मजबूत हौसले के साथ उनका सामना करते रहे। किसी भी मोड़ पर न तो उनके कदम डगमगाए और न ही इरादे।
पढ़िए कुली से आईएएस अफसर बने श्रीनाथ की सक्सेस स्टोरी…
बेटी के लिए बदली अपनी जिंदगी
श्रीनाथ केरल के मुन्नार के रहने वाले हैं. वह एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते थे। इस काम के बदले में उन्हें इतने पैसे नहीं मिलते थे कि वह अपनी बेटी की बेहतर परवरिश कर पाते। उनके मन में यह मलाल रहता था कि उनकी कम आय की वजह से कहीं उनकी बेटी को भविष्य में समझौते न करने पड़ें। इसलिए उन्होंने कुली के काम के साथ ही सिविल सर्विस परीक्षा देने का फैसला किया।
बिना कोचिंग शुरू की तैयारी
श्रीनाथ की आमदनी इतनी नहीं थी कि वह यूपीएससी कोचिंग जॉइन कर पाते इसलिए उन्हें सेल्फ स्टडी के जरिए ही बेस्ट तैयारी करनी थी। उनके पास स्टडी मटीरियल खरीदने तक के रुपये नहीं थे, वह रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध फ्री वाईफाई सुविधा का इस्तेमाल करके पढ़ाई करने लगे। वह ईयरफोन लगाकर स्टेशन पर ही नोट्स बनाते थे।
सफलता से बढ़ा आत्मविश्वास
केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने के बाद उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया। फिर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को टार्गेट किया। वह तीन बार असफल हुए लेकिन हिम्मत नहीं हारी। उन्हें खुद पर और अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा था। आखिरकार यूपीएससी परीक्षा के चौथे प्रयास में सफल होकर वह आईएएस अफसर बन गए।
ये भी पढ़ें:
Bhopal Metro: मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन
Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?
Parliament House: देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन, जानिए क्या है इतिहास?
Sreenath IAS Success Story, UPSC Motivational Story, Sarkari Naukri, UPSC Exam, IAS Success Story, Success Story, श्रीनाथ आईएएस सफलता की कहानी, यूपीएससी प्रेरक कहानी, सरकारी नौकरी, यूपीएससी परीक्षा, आईएएस सफलता की कहानी, सफलता की कहानी