Advertisment

IAS Service Meet : मुख्यमंत्री ने किया IAS सर्विस मीट का शुभारंभ, अफसरों को दी ये सलाह

IAS Service Meet : मुख्यमंत्री ने किया IAS सर्विस मीट का शुभारंभ, अफसरों को दी ये सलाह IAS Service Meet: The Chief Minister inaugurated the IAS Service Meet, gave this advice to the officers sm

author-image
Bansal News
IAS Service Meet : मुख्यमंत्री ने किया IAS सर्विस मीट का शुभारंभ, अफसरों को दी ये सलाह

भोपाल। कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन साल से विराम के बाद शुक्रवार से राजधानी भोपाल में IAS सर्विस मीट फिर से हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ ने प्रशासन अकादमी में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा किया आप और हम मिलकर मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे।

Advertisment

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड महामारी में किए गए कार्य कि सरहाना करते हुए कहा कि कोविड में टीम मप्र ने परिश्रम की पराकाष्ठा पार कर दी थी, टीम मप्र को बधाई। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में कलेक्टरों के कार्य कि भी तारीफ की। साथ- साथ उन्होंने कहा कि हमें विनम्र रहकर काम करना आना चाहिए। अंहकार शून्य रखकर कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सलाह देते हुए कि आप अपने परिवार, बच्चों को समय जरूर दें। परेशानियों में से घर आने पर उत्साह मिलता है। टीम तनाव में न रहे, प्रसन्न रहे। भोपाल के आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में तीन दिवसीय आई.ए.एस. सर्विस मीट 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है।

CM Shivraj Singh IAS Service Meet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें