Advertisment

IAS Santosh Verma Arrested : IAS संतोष वर्मा गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से प्रमोशन लेने का आरोप

फर्जी दस्तावेजों की मदद से प्रमोशन लेने वाले IAS अफसर संतोष वर्मा IAS Santosh Verma Arrested  को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संतोष वर्मा ने IAS कैडर अलॉट होने पर DPC के स्पेशल जज विजेंद्र रावत के फर्जी साइन कर रिपोर्ट तैयार की थी

author-image
Bansal News
IAS Santosh Verma Arrested :  IAS संतोष वर्मा गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से प्रमोशन लेने का आरोप

इंदौर । फर्जी दस्तावेजों की मदद से प्रमोशन लेने वाले IAS अफसर संतोष वर्मा IAS Santosh Verma Arrested  को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संतोष वर्मा ने IAS कैडर अलॉट होने पर DPC के स्पेशल जज विजेंद्र रावत के फर्जी साइन कर रिपोर्ट तैयार की थी। संतोष वर्मा नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में तैनात थे। IAS वर्मा के खिलाफ पुलिस ने न्यायाधीश की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया था, जिसके बाद अफसरों ने वल्लभ भवन से अनुमति ली और शनिवार रात करीब 12 बजे IAS संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कोर्ट की ओर से ही 27 जून को एमजी रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Advertisment
police arrested IAS officer Santosh Verma IAS Santosh Verma Arrested Santosh Verma had prepared
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें