Advertisment

IAS Rinku Singh Rahi Transfer: IAS रिंकू सिंह को उठक-बैठक लगाना पड़ा महंगा, 36 घंटे में ही एसडीएम पद से हटाए गए

IAS Rinku Singh Rahi Transfer: IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही को महज 36 घंटे में पुवायां SDM के पद से हटा दिया गया है। शासन ने तत्काल प्रभाव से रिंकू सिंह राही को राजस्व परिषद पद पर लखनऊ भेज दिया है।

author-image
Shaurya Verma
IAS Rinku Singh Rahi as Puwaiyan SDM removed shifted Revenue Council Lucknow zxc

हाइलाइट्स

  • IAS रिंकू सिंह 36 घंटे में SDM पद से हटाए गए
  • वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाना पड़ा महंगा
  • रिंकू सिंह ने कहा मैनें समाज में मैसेज देने की कोशिश की
Advertisment

IAS Rinku Singh Rahi Transfer: IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। पुवायां एसडीएम के रूप में ज्वाइनिंग के महज 36 घंटे बाद ही उन्हें पद से हटा दिया गया है। इसका कारण बना तहसील परिसर में वकीलों के सामने खुद की उठक-बैठक लगाना और एक मुंशी को उठक-बैठक कराने का वायरल वीडियो। शासन ने तत्काल प्रभाव से रिंकू सिंह राही को राजस्व परिषद, लखनऊ से संबद्ध कर दिया है।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/Rq8EBceM-WEBSITE-REEL.mp4

पहला ही दिन विवादों में आया

28 जुलाई की रात 11 बजे पुवायां तहसील में एसडीएम पद का कार्यभार संभालने के बाद, 29 जुलाई को पहले ही दिन ड्यूटी पर पहुंचे राही ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान वकील आज्ञाराम शर्मा के मुंशी को दीवार के पास लघुशंका करते देखा, तो उससे मौके पर ही उठक-बैठक लगवाई।

Advertisment

इसके बाद जब उन्होंने वकीलों से बातचीत की, तो उन्हें बताया गया कि शौचालयों की हालत बेहद खराब है, जिससे वकील और मुंशी खुले में लघुशंका करने को मजबूर हैं। इस पर रिंकू सिंह राही ने खुद को जिम्मेदार मानते हुए कान पकड़कर पांच बार उठक-बैठक लगाई और सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी ली।

वीडियो वायरल होते ही मच गया हड़कंप

एसडीएम की उठक-बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला सुर्खियों में आ गया। कई लोगों ने राही की ईमानदारी और जवाबदेही की सराहना की, तो कई अधिकारियों ने इसे प्रशासनिक गरिमा के विपरीत बताया। इसके बाद शासन ने इस मामले पर संज्ञान लिया और रिपोर्ट तलब की गई। रिपोर्ट के आधार पर रिंकू सिंह राही को एसडीएम पद से हटाकर लखनऊ स्थित राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया।

रिंकू सिंह राही ने दी प्रतिक्रिया

तबादले पर प्रतिक्रिया देते हुए आईएएस राही ने कहा, “तहसील में सफाई की जिम्मेदारी एसडीएम की नहीं होती। लेकिन बतौर वरिष्ठ अधिकारी, मैंने एक संदेश देने की कोशिश की कि गलती हो या न हो, जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटना चाहिए। तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है, सरकार जहां भेजेगी, वहीं सेवा दूंगा।”

Advertisment

Kanpur Student Suicide: चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया 11 साल का छात्र, टीचर ने उतरवाई, मां न डांटे इसलिए लगा ली फांसी

UP Kanpur Student Suicide school teacher asked to remove silver chain zxc

कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में 11 वर्षीय छठवीं कक्षा के छात्र स्वास्तिक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

IAS Rinku Singh Rahi Transfer: IAS Rinku Singh Rahi News IAS Rinku Singh Rahi doing sit-ups Rinku Singh Rahi transfer SDM Puwayan Shahjahanpur Viral IAS Video IAS News in Hindi UP administrative transfer Shahjahanpur SDM news Revenue Council Lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें