Advertisment

छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में बड़ा खुलासा, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया ने पूछताछ में खोले राज

Chattisgarh Coal Scam केस के आरोपी निलंबित IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया और आईएएस समीर विश्नोई से ED जेल में लगातार पूछताछ कर रही है.

author-image
Manya Jain
छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में बड़ा खुलासा, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया ने पूछताछ में खोले राज

Chattisgarh Coal Scam: छत्तीसगढ़ कोल स्कैम केस के आरोपी निलंबित IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया और आईएएस समीर विश्नोई से राजधानी के सेंट्रल जेल में लगातार पूछताछ हो रही है.

Advertisment

ED आरोपियों से रोजाना 3 से 4 घंटे पूछताछ की जा रही है. ED इस स्कैम में नेताओं का कनेक्शन और इन्वॉल्वमेंट होने की संभावना जता रही है.

इन चेहरों की हो सकती है गिरफ़्तारी 

ED कोल स्कैम केस में बड़े चेहरों की भी एंट्री हो सकती है. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है।

बता दें कि देवेंद्र यादव की और से विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी।

Advertisment

संबंधित खबर:

CG News: कोयला घोटाले मामले में 7 आरोपी कोर्ट में पेश, विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत खारिज

कोयला घोटाले में ये हैं आरोपी

इनमें निलंबित IAS समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, शिवशंकर नाग, लक्ष्मीकांत तिवारी और दीपक टांक समेत राजेश चौधरी शामिल हैं।

राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया ने मेडिकल लगाकर कोर्ट आने में असमर्थता जताई।

Advertisment

सौम्या चौरसिया नहीं हुई पेश

कोयला घोटाले मामले में  संस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, शिवशंकर नाग, लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक टांक समेत राजेश चौधरी पर आरोप हैं। इसके अलावा सस्पेंड अधिकारी सौम्या चौरसिया कोर्ट नहीं आई। कोर्ट न आने की वजह उन्होंने मेडीकल कंडीशन बताई।

IAS रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, इस मामले में 6 महीने से जेल में हैं बंद

विधायक देवेंद्र यादव के वकील ने कहा केस झूठा

कोर्ट में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के वकील ने कहा जब इनकम टैक्स का मुकदमा ही बेनियाद है तो ईडी का केस ही इनकम टैक्स पर आधारित है ऐसे में ईडी को केस नहीं चलाना चाहिए।

Advertisment

विधायक देवेंद्र यादव के वकील का कहना था कि जो चैट और D यादव और D नवाज का नाम आया है उसमें से यह प्रूफ नहीं होता है कि यह पैसा देवेंद्र यादव तक पहुंचा है। ना ही कोई डायरेक्टर लिंक साबित होने के सबूत हैं।

उन्होंने पहले चैट का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें पैसों के लेन-देन का कोई जिक्र नहीं हुआ है।

जमानत खारिज होने पर विधायक के वकील ने कहा हम आगे के कानूनी विकल्पों पर विचार करेंगे।

विधायक देवेंद्र यादव की याचिका के अलावा अरविंद सिंह जो कि शराब घोटाले में आरोपी है, दूसरा आवेदन इनका था जमानत लेने के लिए कार्ट ने यह भी खारिज कर दिया।

कोयला घोटाले में 10 आरोपी जेल में

बता दें कि कोयला घोटाले में 10 आरोपी जेल में हैं। ईडी के वकील ने कहा फिलहाल हमें 220 करोड़ के घोटाले का पता चला है।

वैसे तो घोटाला 540 करोड़ का है। आगे की छानबीन के लिए हमने कोर्ट में अर्जी दी है ताकि हमें परमिशन मिल सके।

संबंधित खबर:

 Divya Pahuja Murder: नहर से बरामद हुई दिव्या पाहुजा की लाश, आरोपी बलराज ने खोले राज

Shivraj Singh Chouhan: हंसते-हंसते बोले शिवराज, अपन रिजेक्टेड नहीं; बेटे कार्तिकेय का बयान- दिलों के सिंहासन पर अब भी शिवराज

महासमुंद जिले में पुलिस ने करोड़ो का सोना किया बरामद, खड़गपुर से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे आरोपी

Poisonous Non-Veg UP News: कहीं आप भी तो हाइवे किनारे ढाबों पर नहीं खाते नॉनवेज….ये खबर पढ़कर चौंक जाएंगे

Aaj Ka Shubh Kaal – 13 Jan 2024 Panchang: पौष कृष्ण पक्ष माह की द्वितीया तिथि (शनिवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

CG news cg news in hindi Soumya Chaurasia chhattisgarh coal scam IAS Ranu Sahu Chhattisgarh coal scam news in hindi revealed secrets in Chhattisgarh coal scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें